मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के आज का पहला मैच एलएस कॉलेज में फ्रेंड्स 11 एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर फ्रेंड 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर के 128 रन बनाया। इसमें विवेक ने 51 रनों का एवं आलोक 20 एवं शशांक ने 15 रनों का योगदान दिया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवांग 2 संभव 2 एवं रोहित ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 23.2 ओवर में 2 विकेट खोकर के लक्ष्य को हासिल कर लिया। शुभम 49 निखिल 39 एवं उत्तम ने 35 रनों का योगदान दिया। आज का मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच निखिल को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के आज का दूसरा मैच पुलिस लाइन में साईं क्रिकेट एकेडमी एवं गायत्री क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। साईं क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 10 विकेट खोकर के 207 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें सनी 76 आरजू 23 रवि 22 एवं दीपराज ने 21 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गायत्री क्रिकेट क्लब के तरफ से कुणाल 2 रितिक 1 एवं रंजन ने 1 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री क्रिकेट क्लब 31.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर के इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। जिसमें शिवम 58 विशाल 39 प्रशांत 37 एवं मुकेश ने 30 रनों का योगदान दिया। बाजी करते हुए साईं क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आमिर ने तीन आरजू ने एक और सनी ने 1 विकेट प्राप्त किए। आज का मैन ऑफ द मैच सनी को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।





