पटना, 9 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा राय पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में नेशनल एससी, बख्तियारपुर ने जीत हासिल की। उसने लोयोला एसएफसी को 1-0 से हराया। काका इलेवन बनाम ओम इलेवन मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

पहला मैच काका इलेवन एफसी और ओम इलेवन एफसी के बीच खेला गया। इस मैच में ओम इलेवन को कुमार विमल ने 11वें मिनट में गोल दाग कर बढ़त दिला दी पर दूसरे हाफ में सन्नी कुमार (57वें मिनट) ने गोल कर काका इलेवन एफसी को बराबरी पर ला दिया जो अंत तक कायम रहा। काका इलेवन के मुकेश कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। ओम इलेवन के ललित कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी सह ईसीआर, दानापुर मंडल के पूर्व स्पोट्र्स सेक्रेटरी श्याम बाबू ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में नेशनल एससी, बख्तियारपुर ने लोयोला एसएफसी को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से सौरभ कुमार ने 40वें मिनट में गोल दागा। नेशनल एससी के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व राज्यस्तरीय खिलाड़ी विनोद प्रसाद ने प्रदान किया। मैच के रेफरी किशन कुमार, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, शुभम कुमार शर्मा थे।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जायेगा। 11 जनवरी को तय कार्यक्रम के अनुसार मुकाबले खेले जायेंगे।
