पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार को 18वीं नेशनल जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स मीट-2023 का शानदार आगाज हो गया। यह नेशनल जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स मीट का 18वां संस्करण है। आज हम आपको बता रहे हैं कि इसके पहले हुए 17 संस्करणों में बिहार के परफॉरमेंस के बारे में –
पहला संस्करण : सबसे पहला नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2003 में हरिद्वार में आयोजित की गई थी। इसमें बिहार के जिला टीमों का खाता नहीं खुला।
दूसरा संस्करण : वर्ष 2004 में दूसरे संस्करण का आयोजन हरिद्वार में ही किया गया। यहां भी बिहार का खाता नहीं खुला।
तीसरा संस्करण : वर्ष 2005 में भी इसका आयोजन हरिद्वार में ही किया गया। तीसरे संस्करण में बिहार की ओर से बोरो कुमार ने अंडर-14 बालक वर्ग के 60 मीटर में 7.81 सेकेंड समय निकाल कर कांस्य पदक जीता। मो शहबाजुद्दीन ने बालक अंडर-16 की सौ मीटर दौड़ में 11.69 सेकेंड निकाल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
चौथा संस्करण : वर्ष 2007 में 18 से 20 जनवरी तक इसका आयोजन हरिद्वार में ही किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार खाली हाथ लौटा।
पांचवां संस्करण : वर्ष 2007 13 से 15 नवंबर तक आयोजित किया गया। इसमें बालक अंडर-14 में मोहम्मद इमरान हसन ने ऊंची कूद में 1.56 मीटर छलांग लगा कर रजत पदक जीता। बालिका अंडर-16 में जयंती ने ऊंची कूद में 1.35 मीटर छलांग लगा कर रजत पदक जीतीं।
छठा संस्करण : इसका आयोजन वर्ष 2008 मेन 22 से 24 अक्टूबर कत हरिद्वार में ही किया गया। बिहार के रोहतास जिला की बंदना ने ऊंची कूद में 1.35 मीटर छलांग लगा कर कांस्य पदक अपने नाम की।
सातवां संस्करण : हरिद्वार में 5 से 7 नवंबर, 2009 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोई पदक नहीं आया।
आठवां संस्करण : वर्ष 2010 में 27 से 29 अक्टूबर तक हरिद्वार में आयोजित इस प्रतियोगिता में वैशाली के चंदन कुमार मेहता ने बालक अंडर-16 के सौ मीटर में 14.56 सेकेंड निकालकर रजत पदक जीता।
नौवां संस्करण : 16 से 18अक्टूबर तक रांची में आयोजित इस इवेंट में बिहार के शेखपुरा के छोटू कुमार ने बालक अंडर-16 में 12.7 मीटर गोला फेंक कांस्य पदक अपने नाम किया।
दसवां संस्करण : 3 से 5 नवंबर तक हरिद्वार में आयोजित दसवें संस्करण में कोई पदक हाथ नहीं लगा।
11वां संस्करण : 17 से 19 जनवरी तक रांची में आयोजित इस इवेंट में बिहार के रोहतास के अभिषेक कुमार ने बालक अंडर-14 की 600 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। इसके लिए 1:28.35 सेकेंड का समय लिया। इस संस्करण में बिहार के भागलपुर की ग्लोरिया टुडू ने बालिका अंडर-16 की सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। ग्लोरिया टुडू ने 13.17 सेकेंड का समय लिया था। भागलपुर की भारती कुमारी ने बालिका अंडर-16 की लंबी कूद स्पर्धा में 5.11 मीटर छलांग लगा कर स्वर्ण पदक जीता।
12वां संस्करण : एक बार फिर नेशनल जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स मीट हरिद्वार लौट आया। वर्ष 2014 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित चैंपियनशिप में बिहार की सारण जिला की उषा कुमारी ने बालिका अंडर-16 की 400 मीटर दौड़ में 1.02.82 सेकेंड समय निकाल कर रजत पदक जीता। इस इवेंट में भागलपुर की भारती कुमारी ने बालिका अंडर-16 की लंबी कूद स्पर्धा में 5.15 मीटर छलांग लगा कर स्वर्ण पदक जीता। भागलपुर की मीनू सोरेन ने बालिका अंडर-16 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 30.40 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक जीता।
13वां संस्करण : विशाखापत्तनम में 5 से 7 सितंबर, 2015 तक आयोजित इस मेगा इवेंट में शेखपुरा के अर्जुन प्रजापति ने बालक अंडर-16 के लंबी कूद स्पर्धा में 6.49 मीटर छलांग लगा कर कांस्य पदक जीता।
14वां संस्करण : विशाखापत्तम में 25 से 27 नवंबर,2016 तक आयोजित इस इवेंट में वैशाली के देवेंदु आचार्यी ने बालक अंडर-16 की 200 मीटर दौड़ में 23.00 सेकेंड समय निकाल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
15वां संस्करण : एक बार फिर वर्ष 2017 में इसकी मेजबानी विशाखापत्तनम द्वारा की गई। बिहार के जमुई के रौशन कुमार ने बालक अंडर-14 की लंबी कूद स्पर्धा में 6.76 मीटर छलांग लगा कर स्वर्ण पदक जीता। पटना के अविनाश कुमार ने बालक अंडर-14 की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक 6.53 मीटर छलांग लगा कर अपने नाम किया। शेखपुरा के अभिषेक कुमार ने बालक अंडर-14 की लंबी कूद स्पर्धा में 6.50 मीटर छलांग कर कांस्य पदक अपने नाम किया। जमुई के सुदामा कुमार यादव ने बालक अंडर-16 की जैवलिन स्पर्धा में 64.48 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लखीसराय की आकांक्षा पटेल ने बालिका अंडर-16 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 34.89 मीटर भाला फेंक स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
16वां संस्करण : नेशनल जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स मीट के 16वें संस्करण का आयोजन तिरुपति में किया गया। गया के हफजा कैसर के बालक अंडर-14 के 400 मीटर दौड़ का रजत पदक 51.63 सेकेंड समय निकाल कर अपने नाम किया। 15वें संस्करण में स्वर्ण पदक जीतने वाली आकांक्षा पटेल को 16वें संस्करण में बालिका अंडर-16 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक संतोष करना पड़ा। आकांक्षा पटेल 34.84 मीटर ही भाला फेंकने में सफल रही। मधुबनी की गुड़िया कुमारी ने बालिका अंडर-16 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 43.52 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
17वां संस्करण : सत्रहवें संस्करण का आयोजन भी तिरुपति में 23 से 25 नवंबर, 2019 तक किया गया। रोहतास के रितेश कुमार ने ऊंची कूद में 1.61 छलांग लगा कर कांस्य पदक जीता। भागलपुर के राकेश कुमार यादव ने बालक अंडर-14 की लंबी कूद स्पर्धा में 6.25 मीटर छलांग लगा कर रजत पदक जीता। जमुई के राज कुमार गुप्ता ने बालक अंडर-16 की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 56.77 मीटर जैवलिन फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया। सारण की सोनी कुमारी ने बालिका अंडर-16 चक्का फेंक स्पर्धा में 33.52 मीटर डिस्कस फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
18वें संस्करण के खेल शुक्रवार यानी 10 फरवरी, 2023 से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू हो गया। अब देखना होगा कि पहली बार बिहार में हो रही इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी घरेलू दर्शकों का फायदा उठाते हुए कितने पदक अपनी झोली में डाल पाते हैं।


