38 C
Patna
Thursday, June 8, 2023

नालंदा जिला अंडर-16 मेंस व महिला क्रिकेट टीम घोषित

बिहारशरीफ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा नालंदा जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा बुधवार को स्थानीय सोहसाराय खेल परिसर मे नालंदा जिले की महिला क्रिकेट खिलाडियों का चयन ट्रायल तदर्थ समिति नालंदा के चेयरमैन विजय कुमार की देख रेख मे संपन्न हुआ। विजय कुमार ने बताया इस ट्रायल में 27 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। ट्रायल में महिला चयन समिति के चयनकर्त्ताओं श्वेता शाही, निशा खान तथा आकाश वर्मा द्वारा 8 महिला खिलाडियों का चयन बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले राज्य के चयन ट्रायल मे भाग लेने हेतु किया गया है जो बिहार क्रिकेट संघ द्वारा होने वाले राज्य महिला टीम के चयन ट्रायल मे भाग लेंगी।

वहीं राज्यस्तरिये बालक अंडर16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मे भाग लेने हेतु नालंदा अंडर16 बालक टीम की घोषणा चयन ट्रायल के उपरांत की गयी है कुल 28 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमे 25 खिलाड़ियों के साथ 3 खिलाड़ियों को शुरक्षित खिलाड़ी के रूप मे चयन किया गया है।

विजय कुमार ने बताया कि पुरुष क्रिकेट के साथ महिला खिलाड़ियों को आगे लाने और महिला विकास एवं जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।

चयनित महिला खिलाडियों के नाम :
1.शोभना साकेत, 2.निधि भारती,3. अनम सहाय, 4.रानी भारती, 5.ममता रॉय, 6.राधा पटेल, 7.तन्नू कुमारी, 8) कृतिका पांडेय

नालंदा अंडर16 बालक चयनित खिलाड़ियों के नाम :
रौनक राज, आरव रॉय, राजीव कुमार, कृष्णा कन्हैया, विराट आनंद, विराज आर्या, कारण रेड्डी,लक्ष्य प्रकाश, विराट यादव, ओम प्रकाश, मो फैज़ अहमद, सचिन कुमार, चंद्रभान, चुन्नू कुमार, ब्रजेश कुमार, राजगुरु तथा राजीव (विकेटकीपर ), विनीत कुमार, आशीष कुमार, अरुणेश वर्मा, लकी निर्णव, अनीश कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य कुमार, प्रसंजीत कुमार।
सुरक्षित खिलाडी : शशि रंजन, अभिषेक कुमार, सुजल कुमार, नयन नंदवंशी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles