मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर एवं पटना की टीमें 13वीं हॉकी बिहार सब जूनियर पुरुष राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खुदी राम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में खेले गए पहले सेमीफइनल में मुजफ्फरपुर ने सहरसा को 6-0 एवं पटना ने खगड़िया को 3 -1 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर की तरफ से अजय कुशवाहा ने 11, 21 एवं 22वें मिनट में लगातार तीन फील्ड गोल करके प्रतियोगिता में पहला हैट्रिक बनाया।
26वें मिनट में अमरेन्द्र कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर से चौथा गोल, 29वें मिनट में आलोक कुमार सिंह ने 5वां गोल पेनाल्टी कॉर्नर से तथा 53वें मिनट में छोटू कुमार ने पेनाल्टी स्ट्रोक से छठा गोल किया। मुजफ्फरपुर ने क्वार्टर फाइनल में बक्सर को 7-0 से पराजित किया था।
दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने खगड़िया को 3-1 से पराजित किया। खेल के चौथे मिनट में खगड़िया के रितिक कुमार ने फील्ड गोल कर के 1-0 के बढ़त ले ली। पटना टीम को जीतने के लिए बहुत जद्दोजहद करना पड़ा। खेल के 37वें एवं 46वें मिनट में रंजन कुमार ने पेनाल्टी कॉर्नर के द्वारा पटना टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। तीसरा गोल खेल के 53वें मिनट में राजेश कुमार ने फील्ड गोल करके 3-1 से पटना टीम को विजेता बनाया। क्वार्टर फाइनल में पटना की टीम ने लखीसराय को 3-0 से पराजित किया।




