28 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

मुजफ्फरपुर : बाबू एफसी और बिहार फुटबॉल एसोसिएशन ने मनाया ओलंपिक डे

मुजफ्फरपुर। गुरुवार (23 जून 2022) को केडीएस क्लासेज पिपरी के प्रांगण में बाबू एफसी फॉउंडेशन Bihar Football Association एवं पेफी बिहार चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में ओलम्पिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केडीएस क्लासेज के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

सभी छात्रों को दो भागों में बांट कर उनके बीच ओलिम्पिक से जुड़े सवालों का क्विज कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने रुचि दिखाते हुए सभी सवालों के जवाब देते नजर आए।

क्विज के प्रश्नों को केडीएस क्लासेज़ के निदेशक दीपक कुमार,केशरीनंदन एवं शिक्षक चंद्रशेखर चंदू पूछ रहे थे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बाबू एफसी फॉउंडेशन के चेयरमैन सोनू बाबू ने ओलिम्पिक के महत्व को समझाया और सबों को खेल के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।

उन्होंने सभी बच्चों को ओलिंपिक  शपथ भी दिलवाया,एवं बिना किसी नशीली दवाओं के खेल में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समाहोरह में पेफी बिहार के सचिव कुमार आदित्य एवं बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन संयुक्त रूप से व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों के बीच अपनी अपनी बात रखी।साथ ही ओलम्पिक से जुड़े कई बातों का ज़िक्र किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights