32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

पूर्णिया सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एमएमएस सी रेड की टीम विजयी

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एमएमएस सी रेड ने डब्ल्यू सीसी को 83 से पराजित किया।

टॉस जीतकर एम एम एस सी सी (रेड) ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एमएमएस सीसी (रेड) ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर रितिक राज साह की शतकीय और इरशाद आलम के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 265 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। एम एम एस सीसी (रेड) की तरफ से रितिक राज साह ने इस लीग का पहला शतक 60 गेंद खेलकर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रन बनाया और इरशाद आलम ने 39 गेंद खेलकर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाया जबकि एम डबल्यू सीसी की तरफ से हर्ष आयुष ने 6 ओवर में 35 रन देकर 3 और निशांत राजपूत ने 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

एम डबल्यू सी सी की टीम 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नील शेखर के पचासा के बावजूद 183 रन पर ही सिमट गई और एम एम एस सी सी(रेड) ने यह मैच 82 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। एम डबल्यू सी सी की तरफ से नील शेखर ने 33 गेंद खेलकर 2 चौके 4 छक्के की मदद से 50 रन और प्रियांशु ने 46 गेंद खेलकर 9 चौके की मदद से 46 रन बनाए। जबकि एमएमएस सीसी (रेड) की तरफ से सत्यम कुमार ने 5.4 ओवर में 1 मेडन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट और राहुल ने 6 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। एम एम एस सी सी(रेड) के शतकवीर रितिक राज साह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में शिवाशिष चक्रवर्ती और काजल पोद्दार थे जबकि स्कोरर मोनू प्रसाद थे। इस मौके पर पी डी सी ए के अध्यक्ष मो शमी अहमद,सचिव जयंत कुमार “गौतम”, पूर्व सचिव हरिओम झा,लीग कमिटी के शशांक शेखर “गुड्डू”, मो असीम, शरजील असर, अब्बू आलम, शिव शंकर चटर्जी, मंजर मोहसिन, उमेश कुमार सिंह”पुट्टू”, विमल मुकेश, अभिषेक ठाकुर, मुस्तफा कमाल राजा, दिग्विजय सिंह, अवीनिश, मंटू दा और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी,वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles