32 C
Patna
Monday, October 2, 2023

बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस में कुमार हर्षित व प्रगति गोस्वामी चैंपियन

पटना। बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल का खिताब पटना के कुमार हर्षित ने जीत लिया। महिला एकल में प्रगति गोस्वामी ने बाजी मारी।
पुरुष एकल के फाइनल में कुमार हर्षित ने पीयूष डी गांधी को सीधे सेटों में 4-0 से हराया जबकि महिला एकल के फाइनल में प्रगति गोस्वामी ने रियांशी गुप्ता को 4-2 से मात दी।
खिलाड़ियों को बिहार मनोज कुमार (पूर्व प्लेयर) ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राय, पूर्व चैंपियन सुनीता बोस, मधेपुरा जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, कटिहार जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव जेपी शर्मा, परवेज आलम, राहुल दास, चुलबुल डे, अतानु चटर्जी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मंच का संचालन पंकज पांडेय ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights