बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद की टीम गौतम भागवत की अगुवाई में पहले मैच के लिए घोषित कर दी गई है। टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मगध जोन के पटना जिला के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में जहानाबाद का पहला मैच नालंदा के बीच 21 फरवरी को खेला जाएगा।
खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है
टीम इस प्रकार है
गौतम भागवत ( कप्तान), रजनीश कुमार , हिमांशु शर्मा,शिवराज ,कुमार श्रेय ,दिशांत मिश्रा,जतिन यादव ,अमर ,गौतम कुमार ,ऋषभ रंजन ,आलोक राज ,दीपू शर्मा ,प्रवीण कुमार ,कुंदन कुमार ,सौरव कुमार ,कृष साहनी।
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में सीतामढ़ी की जीत में मुकेश चमके
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में वैशाली के रत्नेश का हरफनमौला प्रदर्शन
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट : रोमांचक मुकाबले में कैमूर जीता
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में कटिहार के अंकित सिंह का शतक
बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट में मुजफ्फरपुर छह विकेट से जीता


