बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बिहार सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने सहरसा को 6 विकेट से हराया। विजेता टीम के अतुल प्रियंकर मैन ऑफ द मैच बने।
स्थानीय बरौनी रिफाइनरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर मुज़फ्फरपुर की टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। सहरसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सहरसा की ओर से मोहम्मद जाफर ने 63 गेंदों में 34 रन बनाए वहीं अनिकेत ने 23 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर की ओर से राहुल और नमन सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में मुजफ्फरपुर ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अतुल प्रियंकर (नाबाद 51 रन, 77 गेंद, 6 चौका, 2 छक्का) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 33 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मुजफ्फरपुर की ओर चिरंजीवी कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया।

सहरसा की ओर से मोहम्मद साहिल और मोहम्मद जफर ने एक-एक विकेट झटके। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए अतुल प्रियंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सह सेंट्रल जोन के कन्वेनर मृत्युंजय कुमार वीरेश, अंशु कुमार और ललन लालित्य ने संयुक्त रूप से दिया। मैच के अंपायर बीसीए पैनल के अंपायर संजय मुरार और वेद प्रकाश थे। वही ऑब्जर्वर ग्रुप में हरप्रीत सिंह सलूजा ऑनलाइन स्कोरर ग्रुप में रामकुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में राहुल कुमार मौजूद थे।

इस अवसर पर सोनू कुमार, जहीर खान, मुकेश कुमार पप्पू, प्रेम रंजन पाठक, दिलजीत कुमार, रंजीत पासवान आदि मौजूद थे।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा सेंट्रल जोन का अगला मुकाबला 22 फरवरी को खगड़िया बनाम सहरसा के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
सहरसा : 43.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन, अनिकेत 23, अंशु 11, वरुण 34, अनंत 16,अतिरिक्त 18 सरफराज 2/24,, राहुल 3/23, देवाशीष ठाकुर 1/19,देवांग 1/22, नमन सिंह 3/43
मुजफ्फरपुर : 33 ओवर में चार विकेट पर 142 रन, चिरंजीवी कुमार 26,विक्रम कुमार 11, अतुल प्रियंकर नाबाद 51, कुणाल नाबाद 10, अतिरिक्त 24, सहरसा गेंदबाजी : पकंज कुमार 1/32, मोहम्मद जाफर 1/19, मोहम्मद साहिल 1/11