27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

महिला एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान से हारा भारत क्रिकेट

सिलहट। निदा डार (56 नाबाद) के तूफानी अर्धशतक और बिस्माह मारूफ (32) की कप्तानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने टी-20 महिला एशिया कप में शुक्रवार को भारत को 13 रन से पराजित किया।

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाये। जवाब में भारत की टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से एस मेघना ने 15, स्मृति मंधाना ने 17, दयालान हेमलता ने 20, दीप्ति शर्मा ने 16,हरमनप्रीत कौर ने 12 और रिचा घोष ने 26 रन बनाये।

इससे पहले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट महज 33 रन पर गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही पाकिस्तान की टीम को कप्तान मारूफ ने निदा डार के साथ संभाला। निदा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 37 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके पांच चौके और एक छक्का शामिल है। गुजरांवाला की 35 वर्षीय खिलाड़ी के टी-20 करियर का यह छठा अर्द्धशतक था।

दूसरे छोर पर मारूफ ने संभल कर खेलते हुये 35 गेंदों पर 32 रन बनाये। मारूफ के आउट होते ही भारत का शिकंजा एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पर कस गया और पाक निर्धारित 20 ओवर में 137 ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 27 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रही जबकि पूजा वस्त्रकार ने 23 रन पर दो विकेट हासिल किये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights