पटना। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में चल रही रणधीर वर्मा अंडर-17 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को खेले गए मैच में हैप्पी हाई स्कूल ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडेमी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के हैप्पी हाई स्कूल के प्रखर ज्ञान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शम्भू ने सम्मानित किया।
सोमवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम में 25 ओवर में आठ विकेट खो कर 184 रन बनाए। हैप्पी हाई स्कूल ने टीम ने 23.2 ओवर में 07 विकेट खो कर 185 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई। खिलाड़ी प्रखर ज्ञान ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफ़ाइनल में लगातार दो शतक लगा कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडेमी ,पटना : 25 ओवर में 184 /8
सूरज 34 (4×6,6×3), आयुष सिंह 57 (4×7,6×1), राजकिशोर 24 (4×5), रन बनाये वहीं हैप्पी हाई स्कूल ,पटना के दीपक ने 04/26, सुमित 02/44, अंजन 01/26 विकेट , अतिरिक्त 19 रन व 1 खिलाड़ी रन आउट।
हैप्पी हाई स्कूल ,पटना – 23.2 ओवर में 185/07
प्रखर ज्ञान 126 (4×11,6 x7) मणि 20 (4×3),अन्तरिक्ष 20(4×2) रन एवं हिमांशु 02/35 ,राजकिशोर 01/30,अंकित 01/22 अतिरक्त 12 एवं तीन खिलाड़ी रन आउट।


