मुंबई। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली (65) और हरलीन देओल (67) के विस्फोटक अर्द्धशतकों के बाद एशले गार्डनर (31/3) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 190 रन तक ही पहुंच सका।
डंकली ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में मात्र 28 गेंद पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 65 रन बनाये, जबकि हरलीन ने 45 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 67 रन का योगदान देकर जायंट्स को पहली बार 200 रन के पार पहुंचाया।

आरसीबी के लिये सोफी डिवाइन ने 45 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, हालांकि जब उनका विकेट गिरा तब आरसीबी लक्ष्य से 61 रन दूर था। अंत में हीथर नाइट ने 11 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर ताबड़तोड़ 30 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं।

गार्डनर ने गेंद से मैच-जिताऊ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 31 रन दिये और तीन महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाकर जायंट्स की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया।

जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज करके अंक तालिका में खाता खोल लिया है, जबकि आरसीबी ने अब भी जीत का स्वाद नहीं चखा है।
