26 C
Patna
Friday, March 29, 2024

26th Junior National Sepak Takraw Championship का पटना में शानदार आगाज

पटना। 26 वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप 2022 का आगाज पटना में हो गया। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इसका विधिवत उद्घाटन जितेन्द्र कुमार राय , मंत्री , कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार सरकार द्वारा किया किया l

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव वीरगौडा और योगेंदर सिंह दहिया, उपाध्यक्ष ,एशियन सेपक टकरा फेडरेशन, सहायक महासचिव इंटरनेशनल सेपक टकरा फेडरेशन, अवधेश कुमार जादव समाज सेवी नई दिल्ली, मुश्ताक अहमद सचिव बिहार ओलंपिक , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण (भा .पु.से.), सी. पी. सिंह, प्रेसिडेंट इंटक सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे l

यह जानकारी सेपक टेकरा एसोसिएशन बिहार के सचिव विजय कुमार शर्मा ने दिया और उन्होंने बताया कि 5 से 9 दिसम्बर तक चलने वाले जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप 2022 में बिहार , पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , केरल , अरुणांचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, गोवा, हरियाणा, दिल्ली हिमांचल प्रदेश , चंडीगढ़, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखण्ड, पंजाब ,मणिपुर, मिजोरम, पॉन्डिचेरी, ओडिशा ,गुजरात , आंध्र प्रदेश, नागालैंड ,तेलंगना सहित देश के 28 राज्यों के 700 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l

पहले दिन खेले गए बालक मैच में बिहार ने केरल को 3-0, दिल्ली ने ओडिशा को 2-1, तमिलनाडू ने आंध्र प्रदेश को 2-0, मणिपुर ने हरियाणा को 2-0 से मात दी। बालिका वर्ग में दिल्ली ने केरला को 2-1,हरियाणा ने यूपी को 2-0 से हराया

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ( भा.पु.से.) ने कहा बिहार सरकार खेल और खिलाडियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी उद्देश्य के साथ बिहार खेल प्राधिकरण के सहयोग से विभिन्न खेलों के राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं राज्य में आयोजित हो रहीं हैं l

26 वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप 2022 का आयोजन आल बिहार सेपक टकरा एसोसिएशन द्वारा सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार खेल प्राधिकरण के सहयोग से किया जा रहा है l

राष्ट्रीय स्तर के इस तरह के आयोजन बिहार में होने से ना सिर्फ बिहार के खिलाडियों का मनोबल बढ़ता है बल्कि बिहार के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और खेल और खिलाडियों के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है l

अरुण कुमार, डॉ करुणेश, पंकज कुमार रंजन, सुमेश्वर शर्मा, अजीत कुमार, विक्की कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, ऋतिक कुमार, मुकेश साह, आदि का आयोजन में सरहनीय योगदान रहा। चीफ रेफरी एम बाला मुर्गन तमलीनाडु ,मैच रेफरी के भुमिका में रूबी सिंह दिल्ली, अरुंधती डे वेस्ट बंगाल , झूमा बॉस वेस्ट बंगाल , राजशेखर ओडिशा, ब्रजमोहन शाहू ओडिशा ,पुष्पेंद्र राजस्थान, गोपेश्वर, मणिपुर, आशीष मिश्रा मध्य प्रदेश, पी मंजू नाथ ,कर्नाटका, ने मैच संचालन में अहम भूमिका निभाई।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights