33 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

इंतहा हो गई-इंतजार की, आई न कुछ खबर-Bihar Ranji Team की

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करते-करते हुए बिहार के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों की हाथें थक गई पर नींद में सोए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बिहार रणजी टीम (Bihar Ranji Team) की घोषणा को लेकर अभी तक नहीं जगे।

बिहार क्रिकेट जगत में चर्चा है कि इंतहा हो गई इंतजार की पर आई नहीं कुछ खबर बिहार रणजी टीम की। सेलेक्शन ट्रायल से लेकर सबकुछ खत्म हो चुका है। खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से अभ्यास में तल्लीन है। सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाला हर खिलाड़ी मैदान में पसीना बहा रहा है।

Vijay Merchant Trophy की बिहार टीम में फिलहाल कोई चेंज नहीं

खिलाड़ी अलग-अलग क्रिकेट एकेडमियों और मैदान में पसीना बहा रहे हैं। ग्राउंड्समैन से लेकर न्यूट्रल पिच क्यूरेटर मोइनुल हक स्टेडियम की पिच को बेहतर बनाने में जुटे हैं।

इन सबों से उलट बिहार के सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य टीम बनाने में कई दिनों से माथापच्ची कर रहे हैं पर टीम फाइनल नहीं हो पा रही है। अगर टीम फाइनल होती तो आज तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाती है।

Atal Bihari Vajpayee Cricket Tournament के लिए सेलेक्शन ट्रायल शुरू

चर्चा तो इस बात को लेकर है मैच शुरू होने में मात्र चार दिन बचे हैं। आखिर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कब अपनी टीम की घोषणा करेगा। आखिर दिक्कत किस बात को लेकर है। बाजार में चर्चा कई बातों को लेकर है। कोई कह रहा है सब अपनों को सेट करने में लगे हैं इसीलिए टीम की घोषणा होने में देरी हो रही है। हालांकि खेलढाबा इन चर्चाओं की पुष्टि नहीं करता है लेकिन अबतक टीम की घोषणा न होना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिया कलाप पर सवाल तो जरूर खड़ा करता है।

रणजी ट्रॉफी में बिहार के मुकाबले

प्लेट ग्रुप : बिहार, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम
13 से 16 दिसंबर : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश (‌मेजबान बिहार सीए)
20 से 23 दिसंबर : बिहार बनाम मणिपुर (मेजबान मणिपुर सीए)
27 से 30 दिसंबर : बिहार बनाम मेघालय (मेजबान मेघालय सीए)
3 से 6 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम (मेजबान बिहार सीए)
10 से 13 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम (मेजबान मिजोरम सीए)

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights