पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत गोवा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की टीम की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई। गोवा ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 175 रन बना कर अबतक कुल 195 रन की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में गोवा की ओर से वैभव गोवेकर ने 112 रन की नाबाद खेल कर खुंटा गाड़े रखा है। कश्यप वाकले 45 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने दूसरे दिन के 6 विकेट खोकर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन बिहार को पहला झटका अपूर्वा आनंद के रूप में लगा जो अपने दूसरे दिन के स्कोर में मात्र 2 रन की ही बढ़त हासिल कर सके। इस समय टीम का स्कोर 170 रन था।
कप्तान आकाश राज अपने शतक की ओर बढ़ रहे पर 56.3 ओवर में हेरम्ब परब की गेंद पर वे पगबाधा आउट हो गए। आकाश राज ने 82 रन की पारी खेली। इसके बाद विपुल कृष्णा, अमोद यादव और विकास झा ने अच्छी थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर पारी का स्कोर 247 रन पहुंचाया। विपुल कृष्णा ने 33, आमोद यादव ने 11 और विकास झा ने नाबाद 16 रन बनाये। गोवा के लिए हेरम्ब परब ने 3 व शुभम तिवारी व दीप कसवानकर ने 2-2 विकेट लिये।
गोवा की दूसरी पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। आमोद यादव ने पारी के दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज आदित्य सूर्यवंशी को मात्र 1 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद आयुष वेरलेकर को आउट किया। आयुष ने 17 रन बनाये पर इन वैभव और कश्यप ने ऐसा खुंटा जिसे बिहारी गेंदबाज नहीं हिला पाये। वैभव ने शतक जड़ा और कश्यप अर्धशतक के करीब हैं।
संक्षिप्त स्कोर:
गोवा पहली पारी : 59.1 ओवर में 267 रन,
बिहार पहली पारी : 71.3 ओवर में 247 पर आलआउट, आकाश राज 82, अपूर्व आनंद 34, विपुल कृष्णा 33, विकास झा नाबाद 16, अंकित राज 19, सरमन निगरोध 15, अमोद यादव 11, विकेट- हैरव परव 3-39, शुभम तिवारी 2/87, दीप कसवंकर 2/40, एसए मिश्रा 1/34, कैथ पिंटो 1/24
गोवा दूसरी पारी में 44 ओवर में 2 विकेट पर 175 रन, वैभव गोवेनकर नाबाद 112, कश्यप बकैल नाबाद 45, विकेट- आमोद यादव 2-62