मोतिहराी। स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिवीजन-A पूल-A) के मैच (30 ओवर) में चम्पारण क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल को 201 रन से करारी शिकस्त दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के अमन गुप्ता (62 रन) को मिला। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के बी जमा सिद्दिकी व निखिल कुमार सिंह ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में प्यारे रहे।
संक्षिप्त स्कोर-कार्ड-
चम्पारण क्रिकेट क्लब-235/9(30)
(बल्लेबाज आकाश गुप्ता-62,नवीन-27,तबिष-23,मनीष-23रन गेंदबाज सौरव-41/2, हिमांशु-47/2,आशीष-55/2)
रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल-34/10(12.5)
(प्रवेश-5,आशीष-5,अतिरिक्त-11रन गेंदबाज सूरजभान-13/3,आकाश गुप्ता-8/3,सौरव-4/2)
ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-A पूल-B के मुकाबले(30 ओवर) में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने जुलियन क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हरा दिया।मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी तुषार को दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए पैनल के प्रकाश रंजन सिंह व शत्रुधन कुमार ने निभाया।स्कोरर की भूमिका में अमन कुमार रहे।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड:-
जुलियन क्रिकेट क्लब-132/10(24.3)
(बल्लेबाज गुलशन-26*,प्रशांत गुप्ता-23,आयुष मिश्रा-17,हिमांशु ठाकुर-15रन गेंदबाज तुषार कुमार-10/2,प्रवीण-17/2,मणिकांत-35/2)
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब-132/2
(बल्लेबाज आयन आर्या-50*,अम्बेश-27,विवेक कुमार-25 गेंदबाज समित-25/1,नितेश-17/1)
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में कनौजिया क्रिकेट एकेडमी और बेथल क्रिकेट एकेडमी आमने-सामने होंगी। वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका और चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मो.कुदूस,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान,मंजूर आलम सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।


