स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( डिविजन-A पूल-A) के मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल की टीम मैच शुरू करने के निर्धारित अंतिम समय 11 बजे तक ग्राउंड में टर्न-अप नही हो सकी जिस कारण अम्पायर इंद्रमोहन व अमन सिंह ने विपक्षी टीम कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को वॉक-ओवर दे दिया।
ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-A पूल-B के मुकाबले(30 ओवर) में चकिया क्रिकेट क्लब रेड ने जुलियन क्रिकेट क्लब को 37 रन से हरा दिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी बिपिन को मिला।अम्पायर की भूमिका में बीसीए पैनल के बी जमा सिद्दक्की व प्रकाश रंजन सिंह रहे।स्कोरर की भूमिका निखिल कुमार सिंह ने निभाया।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड:-
चकिया क्रिकेट क्लब रेड-140/8(30)
(बल्लेबाज मनीष-32,आसिफ दाऊद-29,अजब-26,सिकंदर-13,अतिरिक्त-19 रन गेंदबाज समित-25/4,प्रीतम-29/2)
जुलियन क्रिकेट क्लब-103/10(26.5)
(बल्लेबाज समित-58,शुभम-23,अतिरिक्त-10 रन गेंदबाज बिपिन-7/3,सिकंदर-18/3,आसिफ दाऊद-24/2)
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल और चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड आमने-सामने होंगी। वही ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में रक्सौल क्रिकेट एकेडमी और राइज़िंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
पूर्वी चंपारण जिला में हेमन ट्रॉफी के लिए ट्रायल शुरू
स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर पू.च.हेमन टीम के चयन के लिए ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो गई।8,9 और 10 फरवरी अर्थात तीन दिन यह ट्रायल प्रक्रिया चलेगी।बुधवार 8 फरवरी को 54 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन व राशिद जमाल खान ट्रायल प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों पर अपनी बारीकी से नजर रखा।ज्ञात हो कि ट्रायल के माध्यम से चयनकर्ताओं द्वारा पू.च.हेमन टीम के लिए 25 खिलाड़ियों को शार्ट-लिस्ट किया जाएगा।
मौके पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन सुरेंद्र पांडेय,कन्वेनर मुरलीधर सिंह सदस्य मो.आलम,वेदप्रकाश,मो.कुदूस,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,गुलाब खान,मंजूर आलम सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।


