पटना। बिहार ने वीमेंस अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बिहार ने हैदराबाद को नौ विकेट से हराया।
चेन्नई के आईसीएल गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया यह मैच बारिश के कारण 5-5 ओवर का हुआ जिसमें बिहार ने बाजी मारी।
टॉस हैदराबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 5 ओवर में हैदराबाद ने तीन विकेट पर 33 रन बनाये। सलामी बल्लेबाजों के. रेड्डी और कवैष्णवी को क्रमश: खुशी गुप्ता और आर्या सेठ ने बिना खाता खोले चलता किया। इसके बाद साक्षी राव और यशाश्री ने थोड़ी अच्छी बैटिंग कर हैदराबाद का स्कोर 5 ओवर में तीन विकेट पर 33 रन पहुंचाए। बिहार की हर्षिता भारद्वाज को भी एक विकेट मिला।
जवाब में बिहार ने आर्या सेठ के 9 गेंद में 14 और हर्षिता भारद्वाज के 13 गेंद में 12 रन की मदद से 4.3 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। याशिता सिंह ने 5 गेंद में 8 रन बनाये।
इस जीत के बाद बिहार का नॉकआउट में पहुंचने की दावेदारी कायम है। अंतिम मुकाबला आंध्रप्रदेश से 8 अक्टूबर को खेला जायेगा। यह मुकाबला दोनों के लिए करो या मरो की स्थित वाली है। दोनों टीमों के 12-12 अंक हैं और जो टीम जीतेगी वह ग्रुप डी का चैंपियन बन कर आगे का सफर तय करेगी।