पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी कैंप के लिए एक और लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई है। इसमें कहा कि सभी शार्टलिस्टेड प्लेयर्स चार नवंबर को नौ बजे तक बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करेंगे। साथ ही इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो प्लेयर्स बीसीसीआई से किसी भी फारमेट में अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है वे दस बजे मोइनुल हक स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के कैंप के लिए जारी दूसरी शार्टलिस्ट प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
संजीव कुमार लखीसराय
शिव कुमार शिवहर
मो इसरार सीवान
कुणाल गौतम जहानाबाद
शिशिर साकेत पूर्णिया
विवेक कुमार सिंह औरंगाबाद
देवाशीष ठाकुर मुजफ्फरपुर
मनीष कुमार रोहतास
अरविंद कुमार रघु मधुबनी
साकिब कंवर किशनगंज
विनय कुमार साहनी पश्चिम चंपारण
अमित सिंह पश्चिम चंपार
कमलेश सारण
इन सारे प्लेयरों को मोइनुल हक स्टेडियम में चार नवंबर को दस बजे सभी कागजातों के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है।