पटना। ऊर्जा स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आगामी सत्र 2022-23 के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चयनित खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। यह कैंप 31 अगस्त तक चलने वाला है। जहां अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना भी मौजूद थे। सर्वप्रथम श्री खन्ना को बीसीए अवैतनिक सचिव द्वारा सम्मानित किया गया और बीसीए के पूर्व खिलाड़ी निखिलेश रंजन और तरुण कुमार भोला को भी बीसीए द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के खिलाड़ियों को श्री खन्ना ने बहुत सी तकनीकी बारीकियों को सिखाया साथ ही खिलाड़ियों ने भी बड़ी उत्सुकता से ज्ञान अर्जित किया। वहीं एनसीए से स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंडर-19 और अंडर-25 संजीव चौधरी, आलोक कुमार एवं सौरभ कुमार भी मौजूद रहे साथ ही 31 अगस्त तक कैंप में खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे।

वहीं बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव कुमार अरविंद, बिहार क्रिकेट को मान्यता दिलाने वाले तथा सुप्रीम कोर्ट के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा, संचालन समिति सदस्य आशुतोष झा, कटिहार जिले के पदाधिकारी रितेश कुमार, दरभंगा के पदाधिकारी प्रवीण कुमार बबलू, मधुबनी के पदाधिकारी रविरंजन कुमार, जहानाबाद के अधिकारी डीके पाल, आरा से महबूब आलम, बक्सर से संजय राय समेत बाकी पदाधिकारी गण खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते दिखे। इसकी जानकारी बीसीए के सचिव के प्रवक्ता राशिद रौशन ने दी।






