31 C
Patna
Tuesday, March 19, 2024

Atal Bihari Vajpayee Women’s Cricket का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देना : सतीश राजू

पटना के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में हुआ। उक्त अवसर पर चयनकर्ता के रूप में प्रकाश नारायण सिंह,सुरेंद्र सिंह,रवीन्द्र भारती,राजीव रंजन, रिमझिम एवं कंचन ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयनके लिए 2 दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया है जिसके आखरी दिन शुक्रवार को बिहार के 20 जिलों से 105 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सतीश राजू ने आगे कहा की ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जल्द ही चयनित खिलाड़ियों एवं टीम की घोषणा कर दी जाएगी।

इस मौके पर चयनकर्ता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर रही है इन्हें अगर थोड़ी सुविधा मिल जाए तो इनके प्रदर्शन में निखार आ जाएगा। वहीँ कंचन ने कहा कि इन्हें ज्यादा खेलने का अवसर मिलना चाहिए। क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विकास सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य की खिलाड़ियों को अन्य राज्यों से बेहतर सुविधा मिले जिससे अभाव के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित न हो।

सतीश राजू ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य बिहार के सभी जिलों के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करना है और बिहार के खिलाड़ियों के हित में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव तत्पर रहती है। सीवान से आई खिलाड़ी आकृति ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर खेलने का भूख है पर अवसर नहीं मिलते, पर अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में लगातार कई वर्षों से खेलने का अवसर मिल रहा है।

इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देती हूं। वहीँ पटना की खिलाड़ी डौली तिवारी ने कहा कि हम तभी बेहतर कर सकते हैं जब हमें लगातार मैच खेलने को मिले साथ ही हर जिले में खेलने के लिए अच्छा मैदान मिले। इस आयोजन में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,विकास सिंह, सुमित झा ,सुशील कुमार और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ श्वेता गुप्ता उपस्थित थे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights