पटना। लोहियानगर, कंकड़बाग स्थित शेमरॉक निर्मला किड्स स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ।
कॉम्प्लेक्स के कबड्डी व बास्केटबॉल कोर्ट पर इस समारोह का शुभारंभ ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व सचिव अजय कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए काफी जरूरी है और हर अविभावक को अपने बच्चों का खेल के प्रति रूचि बढ़ाएं।



अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्राचार्या रिंकी तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम में कक्षा- प्रेप से यूकेजी तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का समापन खेल में विजेता टीमों व बच्चों को पुरस्कार एवं मेडल देकर किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेपकटाकरा एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव करुणेश कुमार व बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक देवाशीष बनर्जी के साथ बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। प्राचार्या रिंकी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे मानव जीवन के रोजमर्रा की जिन्दगी में मन और तन दोनों को स्वस्थ रखता है।