27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

गजब ! बीसीए के अकाउंट्स पर सचिव ने कोषाध्यक्ष से पूछे कई सवाल, जवाब देने के लिए 48 वर्षों का समय

पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव संजय कुमार ने बीसीए के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह को संघ के खाता-बही को लेकर एक ईमेल भेजा है जिसमें कई तरह की शिकायतें बीसीए सचिव द्वारा दर्ज की गई है। यह ईमेल सोशल मीडिया में वायरल है और इसे अपने ट्विटर हैंडल से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के पूर्व सचिव आदित्य वर्मा ने पोस्ट किया है।

बीसीए सचिव ने इस ईमेल में कहा है कि मेरे बिना हस्ताक्षर के बीसीए का दूसरा अकाउंट एचडीएफसी बैंक में कैसे खुल गया। साथ ही बीसीए के जीएसटी और पैन कार्ड का उपयोग बिहार क्रिकेट लीग के अकाउंट खोलने में क्यों किया गया जबकि बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) की कानूनी रूप से अलग पहचान है। उन्होंने इस ईमेल में कहा कि प्लेयरों को देने वाले पैसों का उपयोग गैरकानूनी तरीके नियुक्त किये गए कर्मचारियों पर खर्च किये जो असंवैधानिक है।

साभार : आदित्य वर्मा ट्विटर

बीसीए सचिव संजय कुमार ने इस ईमेल में बीसीए की खाता-बही को लेकर कई और सवाल खड़ा किये हैं।

इन सबों से अलग जो सबसे मजेदार बात यह है कि इस ईमेल का जवाब देने के लिए बीसीए के कोषाध्यक्ष को एक या दो दिन कुल 48 वर्षों का समय दिया गया है।

गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अभी दो खेमा बंटा हुआ है। एक खेमा सचिव का दूसरा खेमा अध्यक्ष का। दोनों की ओर से वर्तमान समय अलग-अलग क्रिया कलाप चल रहे हैं।

हालांकि खेलढाबा इस ईमेल की सत्यता की बात नहीं करता है पर आदित्य वर्मा ने जब अपने ट्विटर हैंडल पर डाला है तो….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights