बिहारशरीफ। अलीशाह क्लब ग्राउंड (सोगरा हाई स्कूल मैदान) पर शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी अंडर-12 क्रिकेट मैच में अलीशाह क्रिकेट एकेडमी ने गेटवे क्रिकेट एकेडमी को 107 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीशाह क्लब ने 8 विकेट खोकर 172 रन बनाये। सर्वोत्तम ने 30, रौनक ने 31, नियाज़ ने 21, युवराज ने 17, रौनक ने 13 रन का योगदान दिया। गेटवे की ओर से लक्ष्य ने 4, देबु और सुमित ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब मे खेलने उतरी गेटवे क्लब की पूरी टीम 66 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य ने 13 रन बनाये। अलीशाह क्लब की ओर से युवराज ने 2, नियाज, बंटी, रौनक व रौशन ने एक-एक विकेट लिये।
युवराज को मैन ऑफ द मैच अलीशाह क्रिकेट एकेडमी के कोच मो अरशद जेन ने एक बैट देकर सम्मानित किया।