पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ ने संघ के कार्यकारी सचिव अरुण कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से पांच वर्षों के लिए संघ के निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी। उन्होंने कहा कि अरुण कुमार सिंह ने संघ विरोधी कार्य कर संगठन की छवि खराब करने, अनुशासनहीनता बरतने और खेल की गतिविधि में बाधा पहुंचाने का काम किया है। इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा व रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले गुट) को दी है।
उन्होंने कहा कि अरुण कुमार सिंह को अनुशासनहीनता बरतने के लिए 16 जुलाई को नोटिस जारी किया गया जिसका जवाब उन्हें एक सप्ताह के अंदर देना था पर एक महीना होने को आये हैं उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि संघ की शुक्रवार को हुई बैठक में यह चिंता व्यक्त की गई की कैसे अरुण कुमार सिंह (कार्यकारी सचिव) ने क्लबों व खिलाड़ियों को भ्रमित कर पीडीसीए के कार्यकलापों में बाधा खड़ा करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर से पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया जायेगा। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी। उन्होंने कहा कि कुछ क्लबों ने अभी तक अपने क्लब का निबंधन नहीं कराया है, उन्हें एक मौका और दिया जा रहा है। क्लब का निबंधन एक सितंबर तक और खिलाड़ियों का निबंधन 7-8 सितंबर तक करा लेना होगा।