गया। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली गया जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन को सौंपी गई है। टीम इस प्रकार है-
आशुतोष अमन (कप्तान), निक्कू सिंह (उपकप्तान), मंगल महरौर, यशराज सिंह, रंजन राज, गौरव शर्मा, रविकांत विमल,अनिमेष सिंह, राजू पांडेय, अफजल खान, मोहित कुमार, फैजान खान, शोएब खान, शाहरुख जफर, गौतम कुमार, राकेश तिवारी। टीम मैनेजर-गौतम कुमार सिंह, कोच : अशद शाहिन