पटना, 2 दिसंबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और आगामी 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी पटना के मखदुमपुर पुनपुन स्थित श्री लाल बहादुर राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में 10 दिसंबर 2025 से “सेसक्विसेंटेनियल चैंपियन ट्रॉफी” का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन “एकता पखवाड़ा” के तहत किया जा रहा है।
सरदार पटेल के विचारों से युवा पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास
कार्यक्रम की जानकारी सरदार पटेल इवेंट्स कम टैलेंट सर्च के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और अखंड भारत की भावना का प्रतीक रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले नौ वर्षों से उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि पर लगातार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना जागृत करने का प्रयास किया जाता रहा है।
एकता और टीम भावना का प्रतीक होगा आयोजन
कृष्णा पटेल के अनुसार खेल टीम भावना और एकजुटता का प्रतीक है, जो सरदार पटेल के आदर्शों से मेल खाता है। “एकता पखवाड़ा” के तहत आयोजित यह प्रतियोगिता उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी और युवाओं में राष्ट्रीय एकता का संदेश मजबूत करेगी।
विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इस चैंपियन ट्रॉफी में अंडर-12, अंडर-16, अंडर-19 और सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान अवसर दिया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम को मेटल ट्रॉफी, जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मोमेंटो और नगद सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
खिलाड़ी कर सकते हैं पंजीकरण
इस क्रिकेट ट्रॉफी में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और कोच आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल से मो.– 7488511660 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजन समिति ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम और कोच के लिए खेल से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।