पटना, 11 अक्टूबर। बिहार के स्टार टेबुल टेनिस खिलाड़ी कुमार हर्षित का डंका ऑस्ट्रेलिया में बजा। कुमार हर्षित ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर पर्थ 2025 टूर्नामेंट के बालक अंडर-19 एकल में शानदार खेल दिखाते हुए उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी चोई टिमोथी के हाथों कुमार हर्षित को सीधे सेटों में 3-0 से हार खानी पड़ी।

13 साल के उम्र में बिहार के सीनियर पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले कुमार हर्षित ने क्ववालिफिकेशन राउंड में सिडने और हू चुंग पांग (ऑस्ट्रेलिया) को 3-0 से हराया। इसके बाद मेन ड्रॉ में फिलीपिंस के जैकब क्यूंडो को 3-0 और ऑस्ट्रेलिया के रयान वाडिनेजाद को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में कुमार हर्षित ने रिविंदु बुद्धदास को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।


कुमार हर्षित का बिहार टेबुल टेनिस जगत में जलवा है। वह आयु वर्ग से लेकर सीनियर वर्ग के खिताब जीत चुके हैं। कुमार हर्षित की इस उपलब्धि में बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव राजीव रत्न सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव दिलीप गांधी, बिहार टेबुल टेनिस संघ के पूर्व मुकेश राय समेत पूरे टेबुल टेनिस जगत ने बधाई दी है।