35 C
Patna
Saturday, June 10, 2023

वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट : बिहार कैम्ब्रिज एकेडमी फाइनल में

पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पूल बी लीग राउंड का आखिरी मुकाबला बासवान पार्क क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 151 रन से इस मुकाबले में जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला बिहार सेंट्रल स्कूल और बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच 21 जनवरी को खेला जाएगा।

बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टॉस बिहार केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता और पहले बालेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 352 रन का विशाल स्कोर दिया। जबाब में उतरी बसावान पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 201 रन ही बना सकी और इस मुकाबले में वैभव सुरवंशी की शानदार शतकीय पारी (157) के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 352/06 (30 ओवर), एमडी आलम 139 (66 बॉल), वैभव सुरवंशी 157 (79 बॉल),
आदित्य 16 (11 बॉल), हिमांशु राज 3/69, राज किशोर 1/61, एमडी रसीद 1/38,

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 201 (26.4ओवर), आयुष पटेल 36 (35 बॉल), आयुष प्रकाश 31 (38 बॉल), राज किशोर 29 (14 बॉल), आयुष कुमार 4/30, वैभव सुरवंशी 2/9, अर्जुन कुमार 2/40

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles