मधुबनी। मधुबनी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में मिथिला सुपर लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता (Mithila Super League) आगामी 12 दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
प्रतियोगिता के चेयरमैन बिनोद दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन 16 से 30 सितम्बर तक रखा गया है। सभी खिलाड़ियों को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
चेयरमैन बिनोद दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में मधुबनी जिला के 6 अनुमंडल की टीमें भाग लेगी। जिसमें मधुबनी टाऊन टाइगर्स, फुलपरास पैंथर्स, बेनीपट्टी बुल्स, जयनगर वुल्स, झंझारपुर जगुआर और मधुबनी सदर शेर की टीम भाग लेगी।
चेयरमैन बिनोद दत्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को 2 लाख रुपया व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 1 लाख रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज, सर्व श्रेष्ठ गेंदवाज, सर्व श्रेष्ठ विकेटकीपर, सर्व श्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक, सभी मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता का सभी मैच मधुबनी शहर के वाट्सन स्कूल के ऐतिहासिक मैदान में खेला जायेगा।