33 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

किशनगंज प्रीमियर लीग में रॉयल राइडर की रॉयल्स पर जीत

किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग में पूल बी के तीसरे और श्रृंखला के नौवें मैच में रॉयल रायडर ने किशनगंज रॉयल्स पर आसान जीत दर्ज कर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। किशनगंज रॉयल्स अपना पहला मुकाबला जीत चुकी थी और गुरुवार को सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए खेलने उतरी। वहीं रॉयल रायडर ने अपना पहला मैच गंवा दिया था और श्रृंखला में बने रहने के लिए उसे जीत की जरूरत थी।

इससे पहले किशनगंज रॉयल्स ने टॉस जीतकर रॉयल राइडर्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टॉस के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने सिक्का उछाला। राष्ट्रगान के बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल रायडर पिछली हार से सबक लेते हुए सम्हलकर बल्लेबाजी की शुरूआत की। रॉयल रायडर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवरों में 7 विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

रॉयल रायडर की ओर से ओपनर स्टार बल्लेबाज इमरान नजीर और विशाल कुछ खास नही कर पाए और अपनी टीम को मात्र 13 रनों और 18 रनों का ही योगदान दे सके। इसके बाद बल्लेबाज सतीश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाकर अपनी टीम की नींव मजबूत की। उनका साथ मेराज (32) और तारिक जमील (43) ने देते हुए 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बल्लेबाज मनीष ने 14, सब्बीर ने 0, बलविंदर 9, फैज़ल खान ने 5 रन जोड़े। किशनगंज रॉयल्स की ओर से मिलन और विवेक को 1-1 तो राहुल को 2 और आजाद को 3 सफलताएं मिली।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

वहीं 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और शून्य के स्कोर पर रॉयल्स के बल्लेबाज राहुल, शब्बीर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की ओर चलते बने। इसके बाद किशनगंज रॉयल्स के विकेटों का पतन जारी रहा और निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट पर102 रनों पर खेल समाप्त हो गया। हालांकि किशनगंज रॉयल्स के बल्लेबाज दिव्यांश जैन ने एक छोर सम्हालकर रखा था किंतु अन्य बल्लेबाज उनका साथ नही दे सके। दिव्यांश जैन ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज रॉयल्स के लिए 39 रनों की पारी खेली। मिलन बैद ने 19 और आजाद अंसारी ने 17 रनों का योगदान दिया।शेष बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नही पहुंच सके। वहीं रॉयल रायडर की ओर से बलविंदर सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये तो साबिर खान ने दो सफलताएं प्राप्त की

तारिक जमील बने मैन ऑफ द मैच
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी के रूप में तारिक जमील का चयन किया गया। उन्हें जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार के हाथों मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। वहीं बेस्ट प्लेयर का अवार्ड साबिर खान को दिया गया।बताते चले कि बेस्ट प्लेयर का अवार्ड सभी मैच में किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु की तरफ से दिया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

किशनगंज सांसद ने उठाया मैच का लुत्फ
किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने रुइधासा में चल रहे किशनगंज प्रीमियर लीग के मैच का कई देर तक आनंद लिया।इस दौरान केडीसीए सचिव सह केपीएल सचिव परवेज आलम गुड्डू ने मंच पर सांसद को गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।सांसद ने मैच खेल रहे रॉयल रायडर व किशनगंज रॉयल के खेमे में जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को भी सांसद द्वारा मंगलकामना दी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन किशनगंज के खिलाड़ियों को एक मंच देगा। टूर्नामेंट में खेल रहे राज्य स्तर के खिलाड़ियों से किशनगंज के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।हो सकता है कि इन्ही आयोजन से किशनगंज का कोई उभरता क्रिकेटर भारतीय टीम में शामिल होकर जिले का नाम रौशन करे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights