पटना,13 मार्च। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 20 मार्च से होने वाली रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद व सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि कुल 24 टीमों को छह ग्रुपों में बांटा गया है। फिलहाल मुकाबले संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में खेले जायेंगे। उद्घाटन के दिन एक मुकाबला होगा, बाकी दिन दो-दो मुकाबले खेले जायेंगे।
टीमों का ग्रुप बंटवारा
पूल ए : अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी, जूनियर न्यू यारपुर एफसी, रैनवो एफए, महेंद्रू एसयू, विद्यार्थी एफसी, स्टडी एंड स्पोट्र्स क्लब।
पूल बी : पीएसएफए, गांधी मैदान एफसी, नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, बख्तियारपुर,मुसल्लहपुर एफसी, इलेवन ब्रदर्स एफसी, संत माइकल एफसी।
पूल सी : सिटी एथलेटिक क्लब, न्यू यारपुर एफसी, भोगी पासवान एफसी, बख्तियारपुर, दुजरा एफसी, फ्लाइंग बड्र्स, नॉथन इंटरनेशनल स्कूल।
पूल डी : पटना एकेडमी, पीवाईएफसी, स्पोर्टिंग एफसी, जूनियर शुक्ला एफए, ओम इलेवन एफसी, गुलजारबाग एफसी।
20 मार्च : पीवाईएफसी बनाम पटना एकेडमी (दोपहर 2.30 बजे)
21 मार्च : सिटी एथलेटिक क्लब बनाम न्यू यारपुर एफसी (दोपहर 1 बजे से)
पीएसएफए बनाम गांधी मैदान एफसी (दोपहर तीन बजे से)
22 मार्च : अल्फा एकेडमी बनाम जूनियर न्यू यारपुर एफसी (दोपहर 1 बजे से)
एनएससी, बख्तियारपुर बनाम मुसल्हपुर एफसी (दोपहर 3.00 बजे से)
23 मार्च : भोगी पासवान एफसी बनाम फ्लाइंग बड्र्स एफसी (दोपहर 1 बजे से)
महेंद्रू एसयू बनाम रैनबो एफए (दोपहर 3 बजे से)
24 मार्च : ओम इलेवन एफसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी (दोपहर 1 बजे से)
पीएसएफए बनाम इलेवन ब्रदर्स एफसी (दोपहर तीन बजे से)
25 मार्च : संत माइकल एफसी बनाम गांधी मैदान एफसी (दोपहर 1 बजे से)
विद्यार्थी एफसी बनाम स्टडी एंड स्पोट्र्स क्लब (तीन बजे से)
26 मार्च : दुजरा एफसी बनाम न्यू यारपुर एफसी (दोपहर 1 बजे से)
जूनियर शुक्ला एफसी बनाम गुलजारबाग एफसी (तीन बजे से)
27 मार्च : फ्लाइंग बड्र्स बनाम नॉथन इंटरनेशनल स्कूल (दोपहर 1 बजे से)
रैनबो एफए बनाम अल्फा एकेडमी (दोपहर 3 बजे से)
28 मार्च : पटना एकेडमी बनाम स्पोर्टिंग एफसी (दोपहर 1 बजे से)
पीवाईएफसी बनाम ओम इलेवन एफसी (दोपहर 3 बजे से)
29 मार्च : भोगी पासवान एफसी बनाम दुजरा एफसी (दोपहर 1 बजे से)
संत माइकल बनाम एनएससी, बख्तियारपुर (दोपहर 3 बजे से)





