पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 20 मार्च से रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद व सचिव मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दी।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मैच दो ग्राउंड संजय गांधी स्टेडियम और गांधी मैदान पर खेले जायेंगे। इस लीग मुकाबले में कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।




