रोहतास। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के लिए प्लेयरों का रजिस्ट्रेशन आगामी 15 से 17 अप्रैल, 2023 तक किया जायेगा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा सूचना के अनुसार बीसीए द्वारा जारी फार्म को आगामी 15 से 17 अप्रैल की शाम तक भर कर जिला क्रिकेट संघ कार्यालय अनारकुंज में जमा कर दें अन्यथा उन्हें ट्रायल की सूची से बाहर समझा जायेगा। फिर उन्हें होने वाले ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। इन्हीं खिलाड़ियों में से चयनकर्ता द्वारा चयन कर रोहतास जिला क्रिकेट संघ की एक मजबूत टीम बनाई जाएगी। खिलाड़ी अपना फोटो, ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, इत्यादि लेकर कैंप में पहुंचे। इस आशय की जानकारी संघ की अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने दी।



