पटना, 11 सितंबर। बिहार के वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह वर्तमान समय स्वास्थ्य की परेशानियों और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्हें आप सबों को आर्थिक मदद की जरुरत है।
आर्यावर्त से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले और लंबे समय तक दैनिक जागरण, पटना में सेवारत रहे अरुण कुमार सिंह अभी किडनी रीनल फेलियर (यानी दोनों किडनी का फेल होना) की समस्या जूझ रहे हैं। पिछले दिनों में वे इसके इलाज के लिए वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल गए थे जहां डॉक्टरों ने कहा कि इसका एक मात्र उपाय किडनी ट्रांसप्लांट कराना है। उनके परिवार के सदस्य डोनर की तलाश में जुटे हैं पर फिलहाल स्वस्थ रहने के लिए उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस की जरुरत पड़ रही है जिसमें अच्छा खासा पैसा खर्च हो रहा है। फिलहाल उनका इलाज पटना के पारस हॉस्पीटल में चल रहा है। लगातार इलाज और स्वास्थ्य परीक्षण के चलते परिवार आर्थिक संकट में पड़ गया। इस बीमारी के इलाज के कारण परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो गई है।
खेलढाबा.कॉम आप सभी से अनुरोध करता है कि वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह को मदद कर उनके इलाज कराने में मदद करें और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करें। जिन किन्हीं को आर्थिक सहायता देनी हो वह अरुण कुमार सिंह के बैंक एकाउंट में सहायता की धनराशि जमा कर सकते हैं।
अकाउंट का डिटेल्स इस प्रकार है
अरुण कुमार सिंह
अकाउंट नंबर-10223866392
बैंक का नाम : SBI
IFSc code- SBIN0003560
SHRIKRISHNANAGAR BRANCH
Google pay no. 9470641874
फोन नंबर 7903364892 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती हैं। आपका छोटा सा सहयोग वरीय खेल पत्रकार अरुण कुमार सिंह को काफी राहत पहुंचा सकता है।