हाजीपुर। अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मुगल सराय तथा पटना के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने मुगल सराय की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। आज के मैच का शुभारंभ गुरु वशिष्ठ विद्यालय के निदेशक डॉ दामोदर प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर जिला खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती गांव में स्थित डा जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित मैच का टास मुगल सराय टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने सभी ओवर की समाप्ति पर 252 रनो का स्कोर खड़ा किया। अनिकेत कुमार ने 78 रन, यशश्वी शुक्ला ने 44 रन, अवि राज ने 33 रन तथा हिमांशु सिंह ने 29 रन एव नमन गौरव ने 19 रन बनाये। मुगल सराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिल यादव, छोटे लाल तथा उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए।
253 रनो के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी मुगल सराय की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी और यह मैच 103 रनो से हार गई। अपने टीम के लिए उत्तम त्रिपाठी ने 41 रन, अखिल यादव ने 33 रन, आकाश कुमार ने 30 रन तथा हर्ष राज ने 11 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पटना टीम के लिए अंकित कुमार ने 4 विकेट तथा नमन गौरव ने तीन विकेट लिए। मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम के अंकित कुमार को समाजसेवी प्रभात कुमार सिंह ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया। गुरुवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफ़ाइनल मैच पटना एव हाजीपुर के बीच के खेला जाएगा।


