छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेली जा रही गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आखिरी क्वार्टर फ़ाइनल मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को 36 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच का उद्घाटन सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर 7 विकट पर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हिमांशु शर्मा ने शानदार 108 रन बनाए वहीं गौरव ने 52 और प्रशान्त कुमार सिंह 15 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गुलशन ने 3, आदर्श ने 1, अभिषेक ने 1 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट एकेडमी 30 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। सनी ने 59, विकास ने 52, गुलशन ने 23 रनों का योगदान दिया। स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम की तरफ से शैलेश ने 3, अनूप ने 2, गौरव ने 2 विकेट हासिल किया। हिमांशु शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कल का पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम वीआईपी क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दहियावाँ क्रिकेट एकेडमी सीनियर बनाम लाइन क्रिकेट एकेडमी के बीच 3 तारीख़ को खेला जाएगा।


