एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरुवार से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में नेशनल जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स मीट के 18वें संस्करण का शानदार होगा। तैयारियों और अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्राधिकारण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण बताया कि इस खेल हंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे, जबकि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व कला, सस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय मौजूद रहेंगे।
इस इवेंट के बारे में कला, संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बिहार सरकार खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों और दो पुलिस जिलों से करीब 520 चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष आदिल्ले जे सुमारीवाला ने कहा कि इस एथलेटिक्स मीट का लक्ष्य देश के कोने कोने से कम उम्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एक चैंपियन की तरह तैयार करना है। उन्होंने आगे कहा कि 2003 के बाद अबतक हुए नीडजैम (NIDJAM) के सभी आयोजनों में से बिहार में होने वाला आयोजन सबसे बड़ा है।
यह भी नीडजैम (NIDJAM) के लिए गौरव की बात है कि पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर सभी स्पर्धाएं होंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर इलेक्ट्रानिक मशीन के माध्यम से परिणाम घोषित किए जाएंगे। कला संस्कृति व युवा विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक में हर खेल में शामिल होने वाली राष्ट्रीय टीम में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कराना है। पहली बार राष्ट्रीयस्तर की इतनी बड़ी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबानी करना सरकार व आयोजन से जुड़े विभागों व प्राधिकरण के लिए चुनौती के साथ-साथ सुनहरा अवसर है।
वहीं बर्घिनम से आनलाइन जुड़े ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने आयोजन को लेकर हर्ष जताते हुए कहा कि मेरा भी सफर नीडजैम (NIDJAM) से ही शुरू हुआ था। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि जब भी भारत लौटेंगे तो वे बिहार के एथलीटों के बीच जरूर आएंगे। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से सफलता के लिए शॉर्टकट विधि न अपनाने को कहा।
प्रेसवार्ता में पद्मश्री व खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित अंजु बॉबी जार्ज ने कहा कि वे बिहार तीसरी बार आई है और आगे जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि निदजैम खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बेहतरीन फॉर्म है जिससे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिभाओं के निकलने की संभावना है. कहा कि नीरज और वे इसी की खोज हैं। प्रेसवार्ता में प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम परवेज भी मौजूद रहे।


