36 C
Patna
Thursday, April 18, 2024

महिला फुटबॉल मैच में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को दी मात

मोतिहारी। राजद नेत्री रहीं मरहूमा नसीमा खातून की स्मृति में मंगलवार को शहर के नेहरू स्टेडियम के मैदान में आयोजित महिला फुटबॉल मैच में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को 3-1 से पराजित कर दिया।

खेल काफी रोमांचक रहा व बराबरी पर होने के कारण पेनाल्टी से जीत हार का परिणाम आया। बेगूसराय की विद्या कुमारी ने पहला गोल दाग कर बढ़त तो ली,लेकिन मुजफ्फरपुर की संजना कुमारी ने गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दोनों तरफ से अंत तक अजमाईश होती रही,लेकिन दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण रेफरी ने पेनाल्टी का मौका दिया। दोनों टीमों को पांच-पांच पेनाल्टी मारने का मौका मिला,जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम गोल दागने में कामयाब रही। बेस्ट-22 खिलाड़ी को अवार्ड मुजफ्फरपुर की अंजली कुमारी व बेस्ट-11 का अवार्ड बेगुसराय की कौशकी कुमारी को दिया गया।मैच में रेफरी की भूमिका नीतेश कुमार, मो. आशीक व मो. रफीक ने निभायी। ऑफिसियल खिलाड़ी के रूप में रफी अहमद आफताब मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

इससे पूर्व मैच का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर डॉ. परवेज अजीज,प्रो.डॉ.श्शहाना मजुमदार, जिला परिषद मोतिहारी की पूर्व अध्यक्षा मंजु देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस मौके पर खेल, साहित्य,पत्रकाररिता एवं सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि मरहूमा नसीमा खातू की पुत्री अंजुम नसीम कई राष्ट्रीय स्तर के महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया। अंजुम नसीम इंडियन रेलवे महिला फुटबॉल टीम की कप्तान भी रहीं। अंजूम नसीम के पिता शेख मोहम्मद हाशिम पूर्वी चंपारण महिला फुटबॉल संघ के सचिव हैं। मो हाशिम की देखरेख में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसके कारण अंजुम नसीम, अदिति सिंह, जूली कुमारी, नेक परवीन जैसे खिलाड़ी प्रकाश में आये।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

गौरतलब है कि मोतिहारी नेहरू स्टेडियम में खेल गतिविधियां नहीं हो रही थीं। इस आयोजन के सहारे एक शुरुआत हुई। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ परवेज अजीज, डॉ खुर्शीद अजीज, विनोद श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ जाकिर हुसैन, अजहर हुसैन अंसारी, मो रफी अहमद, मो रफीक, सुरेश प्रसाद, आनंद वर्मा, वासुदेव शर्मा, मो असलम, दीपक पटेल, अरविंद कुमार राम, भोला साह तुरहा, मो अमजद का प्रमुख योगदान रहा। शेख मोहम्मद हासिम की देखरेख में हुआ यह आयोजन यादगार बन गया। समारोह का संचालन डॉ जाकिर हुसैन और जोहा अफजल ने किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

शेख मो. हासिम,रामगढ़वा के सीओ मणिभुषण कुमार, बीडीओ सज्जाद आलम,कोटवा बीडीओ सारिना आजाद,मोतिहारी बीडीओ रौशनी कुमारी थीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights