बिहार राज्य पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 2, 3 और 4 मार्च, 2023 को ईस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप फॉर मेन एंड विमेन इक्विप्ड बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग 2022-23 एंड इक्विप्ड बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एंड इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप स्थानीय करण सम्राट बैंक्वेट हॉल, बजरंग पुरी पटना 800007 में आयोजित होगा।
यह जानकारी बिहार राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सचिव अशोक कुमार मेहता ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन सम्राट चौधरी (नेता प्रतिपक्ष), श्रीमती सीता साहू (मेयर पटना) एवं आलोक मेहता (सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार) करेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्य – बिहार , झारखण्ड , वेस्ट बंगाल , असम , मिजोरम , मणिपुर, त्रिपुरा से 250 से ज्यदा नामी गिरामी शक्तितोलक भाग लेंगे।
विवरण नीचे दिया गया है:
रिपोर्टिंग स्थल- करण सम्राट बैंक्वेट हॉल बजरंग पुरी पटना 80 0007
एनर्टी फीस : बिहार स्टेट – 500 (पांच सौ रुपये प्रत्येक खेल)
ईस्टर्न इंडिया – 800 (आठ सौ रुपये प्रत्येक खेल )
जिला संबद्धता शुल्क 1000 (एक हजार मात्र)
भार वर्ग – 53,59, 66,74,83,93,105,120,120+
प्रविष्टियों को निम्नानुसार ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा
अंतिम 28.02.2023 तक या उससे पहले संपर्क पता नीचे दिया गया है: आयोजक बिहार राज्य पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन राज्य सचिव और बैठक निदेशक: श्री अशोक कुमार मेहता, मो. नंबर – 9334312387
जोनल सचिव: श्री देवीप्रसाद चटर्जी मो. नंबर 9835560418.


