32 C
Patna
Friday, March 29, 2024

सांसद महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग के कार्यक्रम व टीमें घोषित

पटना। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिह शुरू किये गए सांसद खेल महोत्सव द्वारा गांव-शहरों में छुपी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतू अनूठी पहल की गई है। इसी नीमित के तहत अगामी 30 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्रनगर में माननीय सुशील कुमार मोदी, सांसद राज्यसभा, बिहार द्वारा महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग टी20 का शुभारंभ होगा। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम और भाग लेने वाली टीमों के प्लेयरों के नाम घोषित कर दिये गए हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं
30 अप्रैल : रेड बनाम गोल्डन
01 मई : येलो बनाम ब्लू

दो मई : येलो बनाम गोल्डन
दो मई: ब्लू बनाम रेड
3 मई : रेड बनाम येलो
03 मई : ब्लू बनाम गोल्डेन
4 मई : फाइनल

पटना रेड : शिखा सिंह (कप्तान), विशालाक्षी (उपकप्तान), श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), बेबी रोजी, महालक्ष्मी, नूतन, आर्या सेठ, खुशबू, रिशिका किंजल, रेखा, सलोनी, आंचल,मुस्कान कुमारी वर्मा, रिया भट्ट।

पटना गोल्डन : अपूर्वा मेहता (कप्तान), प्रियंका (उपकप्तान), सोनी कुमारी (विकेटकीपर), प्रीति (मोतिहारी), दीपा, शिल्पी, खुशी गुप्तान, निक्की, पूजा, अंकिता यादव, प्राची रैना, खुशी (समस्तीपुर), सूर्या भारद्वाज, अपराजिता कश्यप।

पटना येलो : सना अली (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान), कोमल कुमारी (विकेटकीपर), इशिका रंजन,स्वर्णिमा चक्रवर्ती, डॉली, दिव्या भारती,निप्पू, प्रीति, एंड्रे, ममता कुमारी पटेल, शिखा भारती, अमृता, गीतांजलि।

पटना ब्लू : प्रीति प्रिया (कप्तान), शोभना साकेत (उपकप्तान), निक्की (विकेटकीपर), सगारिका, रनचा सिंह, प्रगति, कोमल कुमारी,अन्नु प्रिया,प्रियांशी, अर्पणा, हर्षिता, निवेदिता, निशा भारती, ममता कुमारी पटेल (पटना), अनुराधा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights