पटना, 19 जनवरी। श्रीराम खेल मैदान क्रिकेट ग्राउंड पर राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित राइज कप सीरीज के पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने श्रीराम खेल मैदान को 6 विकेट से हराया। कुल तीन मैचों की सीरीज होगी।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 20 ओवर में 7 विकेट 113 रन, विराट 40,अंकित 15, आयुष 13,कान्हा 2/18, बब्ली 2/9, रेयांश 1/5
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट 115 रन, रेयांश 39,अभिनव 18,यशोदा 15, शिवम 1/19, आयुष 1/13

