पटना, 19 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्डेडियम में चल रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में पीवाईएफसी और स्टडी एंड स्पोट्र्स की टीम जीती। पीवाईएफसी ने लोयोला एसएफसी को 6-0 से जबकि स्टडी एंड स्पोट्र्स ने न्यू यारपुर एफसी को 2-1 से हराया।
पहला मैच पीवाईएफसी और लोयोला एसएफसी के बीच खेला गया जिसमें आधा दर्जन गोल हुए और पीवाईएफसी ने इस मैच को 6-0 से जीता। दोनों हाफ में 3-3 गोल हुए। पहले हाफ में आदित्य ने 14वें व 31वें जबकि प्रमुस सोनिते ने 19वें मिनट में गोल दागा। दूसरे हाफ में आदित्य ने 35वें,प्रदुम्न ने 39वें और विकास ने 40वें मिनट में गोल कर पीवाईएफसी को 6-0 से जीत दिला दी। आदित्य कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में स्टडी एंड स्पोट्र्स ने न्यू यारपुर एफसी को 2-1 से हराया। स्टडी एंड स्पोट्स की ओर से प्रिंस कुमार ने 20वें और क्षितीज प्रकाश ने 47वें मिनट में गोल दागा। 59वें मिनट में मुन्ना ने न्यू यारपुर एफसी की ओर से गोल किया। विजेता टीम के चंदन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शशि कुमार सुमन ने प्रदान किया। स्टडी एंड स्पोट्र्स के क्षितीज को पीला कार्ड दिखाया गया। स्टडी एंड स्पोट्र्स के सावन कुमार और न्यू यारपुर एफसी के प्रदुम्न कुमार को लाल कार्ड के कारण मैदान से बाहर किया गया।

20 जनवरी के मैच
पटना एकेडमी बनाम करीमा दयाल एफए
नॉथन आईएसएफसी बनाम दूजरा एफसी