जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही जहानाबाद जिला क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में साई क्रिकेट क्लब ने अमन क्रिकेट क्लब को 48 रन से हराया। कुमार शुभम ने लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी खेली।
जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार ने टॉस के वक्त दोनों टीम के खिलाडियों को संबोधित और हौसला आफजाई की।
साई क्रिकेट क्लब के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 216 रन बनाकर सिमट गईं।
साई क्रिकेट क्लब की ओर से कुमार शुभम ने धमाकेदार 54 रन और अंकुल कुमार ने 32 रनों की पारी खेली।
अमन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अभिनव अकेला ने 4 और राजीव कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में अमन क्रिकेट क्लब की टीम 168 रन पर सिमट गई और साई क्रिकेट क्लब की टीम ने इस मैच को 48 रनों से जीत लिया।
अमन क्रिकेट क्लब की ओर से नीतीश कुमार ने मैच के आखिरी तक टीम को जीत दिलाने के लिए कोशिश करते रहे और शानदार 61 रनों की पारी खेली और ओपनर बल्लेबाज राजीव कुमार ने भी 30 रन बनाए।
साई क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आयुष नंदन और प्रभात राज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट प्राप्त किए।
कुमार शुभम को आज के मैच में हरफनौला खेल के लिए जहानाबाद क्रिकेट टीम के चयनसमिति के सदस्य वरुण सिंह के द्वारा मैन ऑफ दी मैच का ट्रॉफी दिया गया।
जहानाबाद क्रिकेट लीग का चौथा मैच इमर्जिंग क्रिकेट क्लब और त्रिशूल क्रिकेट क्लब के बीच कल सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।