किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग में अपने पुराने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए रॉयल रायडर ने किशनगंज नाइटराइडर्स पर 110 रनों की आसान जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूल बी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयलराइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राष्ट्रगान के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल राइडर की टीम की शुरुआत धीमी रही और 19 के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिर गया।
इसके बाद ओपनर इमरान नजीर (100) के साथ सतीश (22) ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए रॉयल राइडर को संभाला। इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल पर रॉयल राइडर के विकेट गिरते रहे किन्तु एक छोर से इमरान नजीर ने बड़े शॉट्स लगाने का सिलसिला जारी रखा। इमरान नजीर की शतकीय पारी से रॉयल राइडर 180 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। किशनगंज नाइटराइडर्स की ओर से शम्स कुनैन ने 2 तो सचिन, शकीबुल गनी, आलोक और शाकिब ने 1-1 सफलताएं हासिल की।
उधर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज नाईट राइडर्स की टीम ने इस बार भी अपने समर्थकों को नाराज किया। स्टार क्रिकेटर विपिन सौरभ ने शुरू के 2 ओवरों में तीन छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाना शुरू ही किया था कि तारिक जमील ने उन्हें आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया।इसके बाद किशनगंज नाईट राइडर्स के विकेटों का पतन होते रहा और 70 रनों के स्कोर पर किशनगंज नाईट राइडर्स की पारी समाप्त हो गयी।
इस बार भी सचिन सिंह और शकीबुल गनी फ्लॉप रहे।अमन(10) और विपिन सौरभ (20) को छोड़कर किशनगंज नाईट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नही पहुंच सका। रॉयल राइडर्स की ओर से तारिक जमील ने 4 और मणिशंकर व सतीश को 2-2सफलताएं मिली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इमरान नजीर को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए दिया गया तो बेस्ट प्लेयर का अवार्ड तारिक जमील को दिया गया। बेस्ट दर्शक के रूप में वार्ड 25 के वार्ड पार्षद बव्वा झा को दिया गया।


