पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 के लिए नालंदा जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान वीर प्रताप सिंह को सौंपी गई है। टीम का पहला मैच नवादा के खिलाफ 19 फरवरी को पटना के जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक में खेला जायेगा। यह जानकारी बीसीए द्वारा में नालंदा जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति के चेयरमैन विजय कुमार ने दी। टीम इस प्रकार है
वीर प्रताप सिंह (कप्तान )
नमन गौरव
अंकित राज
मुन्ना कुमार
सिद्धार्थ कुमार
राजपाल चौधरी
विश्वजीत कुमार
मनीष राज
रश्मिकान्त रंजन
राहुल कुमार (WK)
अजीत यादव
प्रणव कुमार
कुंदन कुमार
जसीम अख्तर
नीरज पासवान (W. K.)
हर्षित राज टीम मैनेजर : संजय कुमार उर्फ़ पिंटू दा कोच : फैसल खालिद
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।