जहानाबाद, 21 नवंबर। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में साई क्लब ने एनवाईसीसी क्लब को 3 रन से हराया। कुमार शुभम ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि प्लेयर ऑफ द मैच अंकित राज ने चार विकेट चटकाये।
जहानाबाद के स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में खेले जा रहे जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में साईं क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
साईं क्लब के 195 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। साईं क्लब की तरफ से कुमार शुभम (60 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गौतम कुमार ने भी 46 रनों का योगदान दिया।
एनवाईसीसी क्रिकेट क्लब की तरफ से राजीव ने 4 विकेट और सूरज आयुष ने 2 विकेट हासिल किया।
195 रनों का पीछा करने उतरी एनवाईसीसी क्लब की टीम रोमांचक मुकाबले में 192 रन पर ही सिमट गई। इशांत ठाकुर ने बेहतरीन 75 रन की पारी खेली। हिमांशु ने 44 रनों का योगदान दिया। साईं क्लब की ओर से अंकित राज ने 4, प्रवीण ने 3 और गोलू यादव ने 2 विकेट चटकाये।
अंकित राज को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।