22 C
Patna
Saturday, January 25, 2025
Home Blog

Jehanabad District Cricket League में साई क्लब विजयी

0

जहानाबाद, 21 नवंबर। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अयोजित जहानाबाद जिला जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में साई क्लब ने एनवाईसीसी क्लब को 3 रन से हराया। कुमार शुभम ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि प्लेयर ऑफ द मैच अंकित राज ने चार विकेट चटकाये।

जहानाबाद के स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एरोड्रम स्टेडियम में खेले जा रहे जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में  साईं क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

साईं क्लब के 195 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। साईं क्लब की तरफ से कुमार शुभम (60 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गौतम कुमार ने भी 46 रनों का योगदान दिया।

एनवाईसीसी क्रिकेट क्लब की तरफ से राजीव ने 4 विकेट और सूरज आयुष ने 2 विकेट हासिल किया।

195 रनों का पीछा करने उतरी एनवाईसीसी क्लब की टीम रोमांचक  मुकाबले में 192 रन पर ही सिमट गई। इशांत ठाकुर ने बेहतरीन 75 रन की पारी खेली। हिमांशु ने 44 रनों का योगदान दिया। साईं क्लब की ओर से अंकित राज ने 4, प्रवीण ने 3 और गोलू यादव ने 2 विकेट चटकाये।

अंकित राज को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजीव कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Women’s Asian Hockey Champions Trophy में कोरिया की पहली जीत

0

राजगीर, 16 नवंबर। दक्षिण कोरिया ने आखिरकार बिहार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का स्वाद चख लिया। 16 नवंबर यानी शनिवार को खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से हराया। कोरियाई टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और 15 पेनल्टी कॉर्नर के साथ स्टिक पर कई गोल करने के मौके भी बनाए।

पहला हाफ ( पहला और दूसरा क्वार्टर) कोरिया ने लय बनाई
शुरुआती सीटी बजने से ही कोरिया ने खेल पर हावी होने का इरादा दिखाया। उनके शानदार पासिंग और समन्वित हमलों ने थाईलैंड को पीछे धकेल दिया। पहले क्वार्टर में ही नेट के पीछे सटीक पेनाल्टी कॉर्नर रूपांतरण के साथ सफलता मिली, जिससे कोरिया ने शुरुआती 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह गोल ली यूझिन ने किया।

थाईलैंड ने कोरिया के लगातार दबाव को रोकने के लिए संघर्ष किया और उनके डिफेंस की बार-बार परीक्षा हुई। हाफ-टाइम सीटी बजने से पहले कोरिया ने कप्तान जी सू पार्क द्वारा एक शानदार फील्ड गोल के माध्यम से अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया जिससे हाफ 2-0 की आरामदायक बढ़त के साथ समाप्त हुआ।

दूसरा हाफ: कोरिया ने अपनी बढ़त को बढ़ाया
दूसरे हाफ में कोरिया ने अपनी आक्रामक गति को बनाए रखा। उनके मिडफील्ड ने खेल को नियंत्रित किया जिससे कई गोल करने के अवसर बने। तीसरा गोल तीसरे क्वार्टर में आया जब सीओ दहये ने शॉट को कुशलता से डिफ्लेक्ट किया, जिससे थाई गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं बचा।

थाईलैंड ने फिर से संगठित होने और आगे बढ़ने का प्रयास किया लेकिन कोरिया की रक्षा ने उन्हें कोई सार्थक गोल करने का अवसर नहीं दिया। अंतिम क्वार्टर में कोरिया ने जिन सुयोन के गोल कर जीत सुनिश्चित कर ली।

17 साल बाद भारत फिर बना T20 का शहंशाह

0

बारबाडोस, 29 जून। एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआओं और उम्मीदों पर खरा उतरते हुये रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एकजुटता,साहस और संयम के तालमेल का अदभुद प्रदर्शन करते हुये शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा कर टी20 विश्वकप 17 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया।

11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी

इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2011 में आया था जिसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्राफी हाथ आयी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिये यह विश्वकप काफी अहम था क्योंकि दोनो ही दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही टी20 फार्मेट से सन्यास ले सकते हैं। कोच राहुल द्रविड़ के लिये भी यह विश्वकप काफी मायने रखता था। द्रविड़ की कप्तानी भारत 2007 में एक दिवसीय विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

2007 में भारत ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया है। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था।

जीत के करीब पहुंच गया था द.अफ्रीका, हार्दिक ने कराई वापसी

हाइनरिक क्लासन (52) और डेविड मिलर (21) की जाबांज बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका आसानी से भारत द्वारा दिये गये लक्ष्य के करीब पहुंच रहा था और उसे 30 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी। इस नाजुक मौके पर हार्दिक पांड्या (20 रन पर तीन विकेट) ने क्लासन का विकेट चटका कर भारत की उम्मीदों को हवा दी जिसके बाद सूर्य कुमार यादव ने हार्दिक की गेंद पर डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

विराट का अर्धशतक, अक्षर पटेल की शानदार पारी

विराट कोहली (76) की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी और अक्षर पटेल (47) के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से भारत ने सात विकेट पर 176 रनो का स्कोर खड़ा किया। लगभग पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहने वाला विराट का बल्ला आज खिताबी मुकाबले में जम कर दहाड़ा। विराट ने मार्को जानसन के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर अपने इरादों का इजहार किया। भारत ने पहले ओवर में 15 रन जुटाये,उस समय लग रहा था कि इस पिच पर 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा हो सकेगा मगर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुये पहले पावर प्ले में ही भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट रोहित शर्मा (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) का विकेट झटक कर नीली जर्सी वाली टीम को बैकफुुट पर धकेल दिया और मैदान पर सन्नाटा छा गया।

रोहित, पंत व सूर्यकुमार नहीं चले

रोहित और ऋषभ के विकेट केशव महाराज ने निकाले जबकि सूर्य कुमार कैसिगो रबाडा की गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्कैवयर लेग पर धरे गये। इस कठिन समय पर विराट का साथ देने आये अक्षर ने संयमित बल्लेबाजी करते हुये भारत के स्कोरबोर्ड को चलाया और दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये अहम 72 रन जोड़े। विस्फोट के साथ पारी की शुरुआत करने वाले विराट ने सूझबूझ का परिचय देते हुये बाउंड्री की बजाय विकेट के बीच दौड़ लगाने को प्राथमिकता दी जबकि आखिरी के ओवर में उन्होने गियर बदलते हुये अपने चिरपरिचित अंदाज में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। वह पारी के 19वें ओवर में मार्को यानसन का शिकार बने जब मिडिल और लेग में बैक आफ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में गेंद का बल्ले से संपर्क ठीक से नहीं हो सका और रबाडा ने दौड़ कर उनका कैच लपक लिया। उन्होने 59 गेंद खेल कर छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि चौथे विकेट के रुप में रन आउट होने से पहले अक्षर ने 31 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े।

शिवम दूबे ने 27 रन बनाये

आखिरी के ओवर में शिवम दुबे (27) रन गति बढाने के प्रयास में अनरिख़ नॉर्खिये काे अपना विकेट थमा बैठे। रविंद्र जडेजा (2) भी नार्खिये का शिकार बने। पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स (4) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मारक्रम (4) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 58 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने नौवें ओवर में स्टब्स 21 गेंदों में (31) को आउट कर तोड़ा। हाइनरिक क्लासन बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने डिकॉक के साथ मोर्चा संभाला। 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने डिकॉक 31 गेंदों में 39 रन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हाइनरिक क्लासन रुके नहीं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 52 रन जोड़ कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासन को आउट कर मैच का रूख पलट दिया। इसके बाद बाद मार्को यानसन (2) बुमराह का शिकार बने।

Bihar Cricket Academy के इंटरनल मैचों में इन टीमों ने हासिल की जीत

0

पटना, 24 जनवरी। राजधानी पटना से सटे संपतचक स्थित लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी के इंटरनल मैच में बीसीए ब्लू, बीसीए रेड और बीसीए वीमेंस ने जीत हासिल की।

बीसीए ब्लू ने बीसीए रेड को 78 रन, बीसीए रेड ने बीसीए जूनियर को 152 रन और बीसीए वीमेंस ने बीसीए सुपर जूनियर को 120 रन से हराया।

बीसीए ब्लू बनाम बीसीए रेड

टॉस : बीसीए ब्लू (बैटिंग)

बीसीए ब्लू स्कोर : 255/11 (48.2 ओवर)

बीसीए रेड  स्कोर : 177/11 (37.3 ओवर)

बेस्ट परफॉरमेंस बैटिंग

आर्यमन सिंह (बीसीए रेड) : 81 रन

आयुष कुमार (बीसीए ब्लू) : 51 रन

सुधांशु शेखर (बीसीए ब्लू) : 47 रन

बेस्ट परफॉरमेंस गेंदबाजी

आयुष कुमार (बीसीए ब्लू) : 5/23

बादल कुमार (बीसीए रेड) : 4/33

अमन सिंह (बीसीए ब्लू) : 3/38

प्लेयर ऑफ द मैच : आयुष कुमार (बीसीए ब्लू)

बीसीए रेड बनाम बीसीए जूनियर

टॉस : बीसीए जूनियर (फील्डिंग)

बीसीए रेड : 377/8 (50 ओवर)

बीसीए जूनियर : 225/10 (39.5 ओवर)

बेस्ट परफॉरमेंस बैटिंग

रविशंकर (बीसीए रेड) : 107 रन

तापिश कुमार (बीसीए जूनियर) : 105

अभिषेक कुमार (बीसीए रेड) : 85

बेस्ट परफॉरमेंस (गेंदबाजी)

नीतीश (बीसीए रेड) : 7/57

तापिश कुमार (बीसीए जूनियर) : 4/66

कृष्णा  (बीसीए जूनियर) : 2/57

प्लेयर ऑफ द मैच : नीतीश (बीसीए रेड)

बीसीए वीमेंस बनाम बीसीए सुपर जूनियर

टॉस : बीसीए वीमेन (बैटिंग)

बीसीए वीमेन : 295/9 (50 ओवर)

बीसीए सुपर जूनियर : 175/10 (27 ओवर)

बेस्ट परफॉरमेंस बैटिंग

विवेक यादव (बीसीए सुपर जूनियर) : 53 रन

खुशबू कुमारी (बीसीए वीमेन) : 36 रन

संध्या (बीसीए वीमेन) : 25 रन

बेस्ट परफॉरमेंस बॉलिंग

सूर्या भारद्वाज (बीसीए वीमेन): 5/37

लक्की राजपूत (बीसीए सुपर जूनियर): 4/51

जूली कुमारी (बीसीए वीमेन) : 3/52

प्लेयर ऑफ द मैच : सूर्या भारद्वाज

Ranji Trophy Biharvsup : सर्द मौसम में बिहार के गेंदबाजों का छूटा पसीना

0

पटना, 24 जनवरी। सर्द और गुनगुनाती धूप मौसम में उत्तरप्रदेश के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप के मुकाबले में पसीने आ गए।

न केवल गेंदबाज बल्कि क्षेत्ररक्षक भी पसीना पोछते नजर आये और यूपी ने अभिषेक गोस्वामी (198 रन) और कप्तान आर्यन जुयाल (नाबाद 103 रन) के शतकों की मदद से पहली पारी के आधार पर बिहार पर 169 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के इस मुकाबले के दूसरे दिन यूपी ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 91 ओवर में दो विकेट पर 417 रन बनाये। बिहार के अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 86 ओवर में 248 रन बनाये थे।

उत्तरप्रदेश की बैटिंग

उत्तरप्रदेश ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन के बिना विकेट खोए 4 रन से आगे खेलना शुरू किया। पारी की शुरुआत अभिषेक गोस्वामी और माधव कौशिक ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 185 रन की बड़ी साझेदारी हुई। माधव कौशिक अपना अर्धशतक पूरा कर बड़े स्कोर की बढ़ने की ओर अग्रसर पर थे पर बिहार के नवाज खान ने ब्रेक लगा दिया। नवाज खान ने यूपी की पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद पर माधव कौशिक को आयुष लोहारूका के हाथों कैच करवाया। माधव कौशिक 106 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 63 रन बनाये।

इसके बाद आर्यन जुयाल ने अभिषेक का पूरा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 198 गेंद में 142 रन की साझेदारी हुई और इस बीच आर्यन जुयाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

अभिषेक गोस्वामी अपने दोहरे शतक से दो रन पीछे थे तो उनके सपने को हिमांशु सिंह ने तोड़ दिया। हिमांशु सिंह ने अभिषेक गोस्वामी को बाबुल के हाथों कैच करवाया। अभिषेक गोस्वामी 206 गेंद में 29 चौका व 3 छक्का की मदद से 198 रन की शानदार पारी खेली।

इसके बाद करण शर्मा ने आर्यन जुयाल का साथ दिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने दो विकेट पर 417 रन बना कर 169 रन की बढ़त हासिल कर ली है। आर्यन जुयाल 103 और करण शर्मा 37 रन बना कर क्रीज पर जमे हैं।

बिहार की ओर से नवाज खान ने 9 ओवर में 25 रन देकर 1 और हिमांशु सिंह ने 26 ओवर में 102 रन देकर 1 विकेट हासिल किये। कप्तान वीर प्रताप सिंह ने 11 ओवरों में 46, वाईपी यादव ने 12 ओवर में 70, राघवेंद्र प्रताप ने 10 ओवर में 52,सकीबुल गनी ने 3 ओवर में 18 और सचिन कुमार सिंह ने 20 ओवर में 91 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।

खराब रही बिहार की फील्डिंग

इस मैच में बिहार का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। बिहार के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाये या पकड़ पाने में असमर्थ रहे। साथ ही कई बाउंड्री को रोक पाने में पूरी तरह असफल रहे।

68वीं नेशनल स्कूल गेम्स Road cycling championship में बिहार की बेटियों का जलवा

0

पटना, 23 जनवरी। स्थानीय मरीन ड्राइव पर चल रही 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप 2024-25 के दूसरे दिन भी बिहार के खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा। सुहानी को रजत तथा अमृता ,शालिनी और सुप्रिया को कांस्य पदक मिला। प्रिंस कुमार को रजत पदक मिला। अबतक 5 मेडल जीत चुकी हैं बिहार की बेटियां।

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया। सुबह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे:-

बालक अंडर-19 आयु वर्ग 20 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में राजस्थान के हरिप्रकाश प्रथम, हरियाणा के मनीष मेहरा द्वितीय, एवं राजस्थान के ही शिवरतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 अंडर 17 बालिका वर्ग के 15 किलोमीटर व्यक्तिगत समय स्पर्धा में महाराष्ट्र के सर्वानी किस्मत पारित प्रथम, राजस्थान के रुक्मणी द्वितीय एवं बिहार की अमृता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 अंडर 17 बालक वर्ग 30 किलोमीटर स्टार्ट में राजस्थान के सुनील शरण प्रथम, राजस्थान के ही कुशलगत द्वितीय एवं हरियाणा के विवेक कुमार ने ट्रीटी स्थान प्राप्त कियाl वहीं अंडर-19  बालिका वर्ग 25 किलोमीटर मांस स्टार्ट मे महाराष्ट्र के राजमाने प्रथम, बिहार की सुहानी कुमारी द्वितीय एवं कर्नाटक की देविका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl

 अंडर 14 बालिका आयु वर्ग 10 किलोमीटर मसूतर में प्रथम, दीक्षा द्वितीय एवं बिहार की सुप्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज की प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण में सुरेंद्र मेहता,खेल मंत्री के साथ, रवीन्द्रण शंकरण ,महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,संजय कुमार ,सहायक निदेशक, खेल विभाग ,आनंदी कुमार,क्रीड़ा कार्यपालक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , अमरेन्द्र लांबा, प्रतियोगिता निदेशक साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, जगजीवन सिंह, अध्यक्ष साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार, कौशल किशोर सिंह,सचिव, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

बालक अंडर/17

  1. महादेव सरन – ITT 15 KM – राजस्थान – रैंक 1 – गोल्ड
  2. नारायण गोदारा – ITT 15 KM – राजस्थान- रैंक 2- सिल्वर
  3. मोक्ष अनेजा – ITT 15 KM– हरियाणा- रैंक 3- कांस्य

बालिका अंडर/19

  1. जुई गजानन नारकर –   ITT 15 KM- महाराष्ट्र-  रैंक 1 – गोल्ड
  2. लक्ष्मी बिश्वोई-   ITT 15 KM- राजस्थान- रैंक 2 – सिल्वर
  3. शालिनी कुमारी –   ITT 15 KM- बिहार- रैंक 3- कांस्य

बालक अंडर/14

  1. तनिष- ITT 10 KM- हरियाणा – रैंक 1 – गोल्ड
  2. धर्माराम सारण- ITT 10 KM- राजस्थान- रैंक 2 – सिल्वर
  3. प्रिंस कुमार- ITT 10 KM- बिहार- रैंक 3- कांस्य

बालिका अंडर/14

  1. डिंपल – ITT 10 KM- राजस्थान – रैंक 1 – गोल्ड
  2. दीक्षा – ITT 10 KM – राजस्थान – रैंक 2 – सिल्वर
  3. शालिनी कुमारी – ITT 10 KM- बिहार – रैंक 3 – कांस्य

बालक अंडर/19

  1. हरि प्रकाश सिंवर – ITT 20 KM – राजस्थान – रैंक 1 – गोल्ड
  2. मनीष नेहरा – ITT 20 KM – हरियाणा – रैंक 2 – सिल्वर
  3.  शिवरतन – ITT 20 KM – राजस्थान – रैंक 3 – कांस्य

बालिका अंडर/17

  1. श्रावणी कृष्मत परित- ITT 15 KM – महाराष्ट्र – रैंक 1 – गोल्ड
  2. रुखमणी – ITT 15 KM – राजस्थान – रैंक 2 – सिल्वर
  3.  अमृता कुमारी – ITT 15 KM – बिहार – रैंक 3 – कांस्य

बालक अंडर/17

  1. सुनील सारण  – मास स्टार्ट 30 KM –  राजस्थान – रैंक 1- गोल्ड
  2. कुशल गत – मास स्टार्ट 30 KM – राजस्थान – रैंक 2 – सिल्वर
  3. विवेक – मास स्टार्ट 30 KM – हरियाणा – रैंक 3 – कांस्य

बालिका अंडर/19

  1. आसावरी अनिल राजमने – मास स्टार्ट 25 KM- महाराष्ट्र – रैंक 1- गोल्ड
  2. सुहानी कुमारी – मास स्टार्ट 25 KM – बिहार – रैंक 2 – सिल्वर
  3.  दीपिका संजीव फडातारे- मास स्टार्ट 30 KM – कर्नाटक – रैंक 3 – कांस्य

          बालिका अंडर/14

  1. डिंपल – मास स्टार्ट 10 KM – राजस्थान – रैंक 1 – गोल्ड
  2. दीक्षा – मास स्टार्ट 10 KM – राजस्थान – रैंक 2 – सिल्वर
  3. सुप्रिया कुमारी- मास स्टार्ट 10 KM- बिहार – रैंक 3 – कांस्य

Bhojpur District Cricket League में अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन 3 विकेट से विजयी

0

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अवेंजर क्रिकेट क्लब, ग्रीन ने भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू को 3 विकेट से हराया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गुलशन ने सर्वाधिक 74 रन, ऋत्विज ने 49 रनों का योगदान किया। रितेश ने 10 रन बनाए।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। अवेंजर ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन ने सर्वाधिक चार विकेट अंकित सिंह ने एक विकेट और मनीष ने एक विकेट लिया।

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने 28 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।अवेंजर की तरफ से अंकित सिंह ने सर्वाधिक 70 रन ,नवीन ने नाबाद 24 रन , कुणाल ने 17 रन एवं अभिनीत में 17 रन बनाए और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भोजपुर क्रिकेट अकादमी (ब्लू )की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गोविंद शंकर ने सर्वाधिक चार विकेट, नीलांशु ने दो विकेट और रोहित सिंह ने एक विकेट लिया।

इस प्रकार अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन रहे जिन्हें भूतपूर्व हेमन ट्रॉफी खिलाड़ी राकेश कुमार हलचल ने शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

आज के मैच के निर्णायक अभिषेक रंजन एवं सुधांशु थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की।

कल का मैच सीनियर डिवीजन में एसीसी जगदीशपुर बनाम सीएबी के बीच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा। उसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।

East Champaran District Cricket League में स्पोट्र्स क्लब की धमाकेदार जीत

0

मोतिहारी, 23 जनवरी।  ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे सत्यदेव प्रसाद स्मृति पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट लीग मैच के मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने ढाका क्रिकेट क्लब को 149 रन से करारी शिकस्त दिया।

ग्राउंड-3 पर हुए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने शतकवीर नवनीत के 101 रन व मणिकांत के 42 रन की पारी के बदौलत 229/7(30) स्कोर खड़ा किया। ढाका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज निखिल व अमित ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में ढ़ाका क्रिकेट क्लब की टीम निखिल के 40 रन व अय्याज की 13  रन की पारी के अलावे पूरी टीम के खराब बल्लेबाजी के कारण सिर्फ 80/10(23.2) रन का स्कोर पर ही सिमट गई। स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के गेंदबाज विवेक ने 4 विकेट व रजनीश ने 3 विकेट लिया।

मैच में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के खिलाड़ी नवनीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से सचिव रवि राज द्वारा दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व शत्रुधन कुमार रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार ‘छोटू’ रहे।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल ग्राउंड-3 पर न्यू स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला जुलियन क्रिकेट एकेडमी से होगा।

सीए अनुज कुमार मैत्री कप Cricket Tournament : सोनपुर रेलवे की टीम फाइनल में

0

खगड़िया, 23 जनवरी। स्थानीय कृषि बाजार समिति के खेल मैदान में चल रहे सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सोनपुर रेलवे ने भागलपुर को 35 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का उद्घाटन बी. सैनिक कैन्टीन के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार “शालू” जी के कर कमलों के द्वारा किया गया।           

सोनपुर रेलवे टीम के कप्तान राकेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनपुर रेलवे टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रनों का लक्ष्य दिया।     

भागलपुर टीम लक्ष्य का पीछा उतरी 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बन सकी। इस प्रकार सोनपुर रेलवे टीम ने 35 रनों से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सोनपुर रेलवे टीम के डी.एस. शम्मी रहे। मां सुशीला ब्यूटी पार्लर, गौशाल रोड सन्हौली की ओर से 1100 रुपए नकद पुरस्कार विभीषण कुंज जी के द्वारा दिया गया।

सोनपुर रेलवे टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डी.एस.शम्मी ने 40 गेंदों पर नाबाद 53, राकेश शर्मा ने 23 गेंदों में 29, भोला ने 11 गेंदों पर 14, अभिनव 14 गेंदों पर 14 रन, भोला  ने 11 गेंदों पर 13 और मोहम्मद इमरान ने 4 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिये।

भागलपुर की ओर से साजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2, रिषि ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2, जूनियर राजा ने 4 ओवर 26 रन देकर 2, सीनियर राजा ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1, और गौतम ने 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिये।

भागलपुर टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुये गौरव ने नाबाद 26 गेंद पर 27, अमन ने 11 गेंदों पर 19, किरण ने 16 गेंदों 17 और जूनियर राजा ने 10 गेंदों  पर 16 रनों का योगदान दिये।

सोनपुर रेलवे टीम की ओर से कप्तान रवि शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3, इमरान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2, सुमित ने 4 ओवर में 40 देकर 2, राजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 और राहुल ने 0.4 ओवर में 3 देकर 1 विकेट चटकाये।

 आज के निर्णायक बिनोद झा और मनोहर कुमार थे। स्कोरर- वैभव विशाल एवं सावन, और अभिजीत अंनन्द थे।  उद्घोषक- सुमित कुमार, बाबा, मानवेंद्र, रवि कुमार, प्रेम कुमार, और रोहित सिन्हा थे।

दूसरा  सेमीफाइनल मैच बेगूसराय बनाम खगड़िया के बीच 24 जनवरी को खेला जायेगा।

Sitamarhi District Cricket League में डीसीए की हेलेंस पर 209 रन की शानदार जीत

0

सीतामढ़ी, 23 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीए ने हेलेंस को 209 रन से हराया। इस लीग के प्रायोजक उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज है।

हेलेंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीसीए पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रनों का लक्ष्य रखा। कुणाल ने 87, वैभव ने 45 तथा आलोक ने 44 रनों का योगदान दिया।

हेलेंस की तरफ से उज्ज्वल ने 3, समीर ने 2 तथा पवन, विकास और तात्या  ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में हेलेंस की टीम 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन ही बना सकी। हेलेंस की तरफ से तात्या ने 28 रनों का योगदान दिया। डीसीए की तरफ से सूरज और राघव  ने 3-3, वैभव 2 तथा आलोक, आयुष ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के वैभव मिश्रा को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार, अंपायर सुंदरम तथा अनिकेत थे। 24 जनवरी को डीसीसी बनाम एमजेवाईएस के बीच खेला जाएगा।

Vaishali District Cricket League में सूरजदेव फाउंडेशन विजयी

0

हाजीपुर, 23 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्रिकेट अकादमी बिदुपुर ग्राउंड पर खेली जा रही जय निषाद मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में सूरजदेव फाउंडेशन ने वैशाली यूथ फाउंडेशन को 8 विकेट से हराया।

सूरजदेव फाउंडेशन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वैशाली यूथ फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज हर्षित 17 रन और अमजद जावेद 9 रन  बनाकरआउट  हुए। मध्यक्रम के बल्लेबाज निखिल ने 10 रन, रंजन ने 12 और अभिषेक ने 21 रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 28 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गए।

सूरज देव फाउंडेशन की तरफ से चंदन ने 3 विकेट, अभिषेक ने 2, राहुल ने 1, आदित्य ने 1 नीतीश ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन की ओर मुकुल ने 31 रन, आदित्य ने 35 रन, स्वराज ने 12 रन और चंदन ने नाबाद 13 रन बनाये और टीम ने 21 ओवर में दो विकेट खोकर 113 बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। वैशाली यूथ फाउंडेशन की तरफ से सौरव रंजन ने 2 विकेट लिये। सूरजदेव फाउंडेशन की ओर चंदन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।

टाउन क्लब & नेशनल एससी रेखा राय मेमोरियल पटना Junior Football League में जीते

0

पटना, 23 जनवरी। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही रेखा राय मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में टाउन क्लब, पटना और नेशनल एससी ने जीत हासिल की। टाउन क्लब, पटना ने नॉथन आईएसएफसी को 2-1 जबकि नेशनल एससी ने न्यू यारपुर एफसी को 1-0 से हराया।

पहले मैच में टाउन क्लब, पटना ने नॉथन आईएसएफसी को 2-1 से हराया। खेल के 10वें मिनट में रोहित राज द्वारा किये गए गोल की मदद से टाउन क्लब, पटना पहले हाफ में 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की ओर से 1-1 गोल दागे गए। टाउन क्लब, पटना की ओर से रितिक ने 63वें और नॉथन आईएसएफसी की ओर से रंजन कुमार ने 69वें मिनट में गोल किया। नॉथन आईएसएफसी के रंजन कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण चौधरी ने प्रदान किया। मैच के रेफरी शुभम कुमार शर्मा, विनोद प्रसाद, मोहन कुमार और अमरजीत कुमार थे।

दूसरे मैच में नेशनल एससी, बीकेपी ने न्यू यारपुर एफसी को 1-0 से हराया। खेल के 13वें मिनट में प्रशांत कुमार ने गोल किया। बीकेपी के अयाज आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहन कुमार ने प्रदान किया।

24 जनवरी के मैच

दूजरा एफसी बनाम मुसल्लहपुर एफसी
गुलजारबाग एफसी बनाम काका इलेवन एफसी

RANJI TROPHY BIHARVSUP : बिहार के आयुष लोहारुका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक

0
आयुष लोहारुका

पटना, 23 जनवरी। आयुष लोहारुका (101 रन) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली सेंचुरी की बदौलत बिहार ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपना स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। बिहार की पहली पारी में 86 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। पहले दिन की खेल समाप्ति के समय उत्तरप्रदेश ने अपनी पहली पारी में 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिये हैं। अभिषेक गोस्वामी 4 रन और माधव कौशिक बिना खाता खोले खेल रहे हैं।

मैच की कहानी

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए ग्रुप सी के इस मुकाबले में टॉस यूपी ने जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने पहले खेलते हुए 86 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाये। बिहार के आयुष लोहारुका ने शतक जमाया। उत्तरप्रदेश ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिये हैं और बिहार से भी 244 रन पीछे है।

बिहार बैटिंग

बिहार की बैटिंग की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज बाबुल कुमार मात्र 8 रन बना कर पवेलियन लौटे। इस समय टीम का स्कोर 20 रन था। अभी टीम के स्कोर में 5 रन की जुड़ा था कि जतीन यादव भी मात्र 5 रन पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद उम्मीद सकीबुल गनी पर टिक गई पर वह भी ज्यादा देर तक सलामी बैटर सरमन निगरोध का साथ नहीं दे पाये और 6 गेंद में 2 चौके के सहारे 8 रन बना कर शिवम मावी के शिकार बने। 35 रन पर बिहार के 3 बैटर पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद सरमन निगरोध को आयुष लोहारुका का साथ मिला। इन दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई। सरमन निगरोध अपने अर्धशतक से मात्र 6 रन दूर  थे कि शिवम शर्मा ने पगबाधा आउट किया। सरमन निगरोध ने 93 गेंद में 8 चौका के सहारे 44 रन बनाये। इस समय आयुष लोहरुका ने विकेट पर टिक कर 64 गेंद में मात्र 9 रन बनाये थे। सरमन की जगह आये राघवेंद्र प्रताप भी विकेट पर नहीं टिक पाये और 5 गेंद में 1 चौका के सहारे 4 रन बना कर पवेलियन लौटे।

धैयपूर्ण पारी खेल रहे आयुष लोहारुका को सचिन कुमार सिंह का पूरा साथ मिला और दोनों ने 203 गेंद में 88 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए किया। इस दौरान आयुष लोहारुका ने 128 गेंद में 8 चौका की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

इस जमीं जोड़ी को करण शर्मा ने सचिन कुमार सिंह को बोल्ड आउट कर तोड़ा। सचिन ने 107 गेंद में 5 चौका की मदद से 38 रन बनाये। इसके बाद कप्तान वीर प्रताप सिंह ने थोड़ी देर तक आयुष का साथ दिया। अपना 50वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे वीर प्रताप सिंह ने 14 गेंद में 2 चौका के सहारे 9 रन बनाये। हिमांशु सिंह बिना खाता खोले लौटे। नवाज खान ने आयुष लोहारुका साथ देकर उनका शतक पूरा करवाया।

आयुष लोहारुका ने 221 गेंद में 13 चौका व 1 गगनचुंबी छक्का के सहारे अपना शतक पूरा किया। आयुष और नवाज 45 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और आयुष लोहारुका के रूप में बिहार का नौवां विकेट गिरा। आयुष ने 227 गेंद में 13 चौका व 1 छक्का के सहारे 101 रन पारी खेली। बिहार का अंतिम विकेट यशपाल यादव के रूप में गिरा। यशपाल यादव 2 रन बना कर आउट हुए। नवाज खान 20 गेंद में 3 चौका के सहारे 14 रन बना कर नाबाद रहे।

उत्तरप्रदेश की ओर से शिवम मावी ने 61 रन देकर 4, विजय कुमार ने 48 रन देकर 2, सौरभ कुमार ने 43 रन देकर 1, शिवम शर्मा ने 49 रन देकर 2 और करण शर्मा ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights