30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024
Home Blog

17 साल बाद भारत फिर बना T20 का शहंशाह

0

बारबाडोस, 29 जून। एक अरब 40 करोड़ भारतीयों की दुआओं और उम्मीदों पर खरा उतरते हुये रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने एकजुटता,साहस और संयम के तालमेल का अदभुद प्रदर्शन करते हुये शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा कर टी20 विश्वकप 17 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया।

11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी

इससे पहले भारत के हाथ आईसीसी एक दिवसीय वर्ल्ड कप 2011 में आया था जिसके बाद भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की थी। इस लिहाज से भारत के हाथ 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्राफी हाथ आयी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिये यह विश्वकप काफी अहम था क्योंकि दोनो ही दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही टी20 फार्मेट से सन्यास ले सकते हैं। कोच राहुल द्रविड़ के लिये भी यह विश्वकप काफी मायने रखता था। द्रविड़ की कप्तानी भारत 2007 में एक दिवसीय विश्वकप में ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

2007 में भारत ने जीता टी20 विश्व कप का खिताब

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 176 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया है। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था।

जीत के करीब पहुंच गया था द.अफ्रीका, हार्दिक ने कराई वापसी

हाइनरिक क्लासन (52) और डेविड मिलर (21) की जाबांज बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका आसानी से भारत द्वारा दिये गये लक्ष्य के करीब पहुंच रहा था और उसे 30 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी। इस नाजुक मौके पर हार्दिक पांड्या (20 रन पर तीन विकेट) ने क्लासन का विकेट चटका कर भारत की उम्मीदों को हवा दी जिसके बाद सूर्य कुमार यादव ने हार्दिक की गेंद पर डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

विराट का अर्धशतक, अक्षर पटेल की शानदार पारी

विराट कोहली (76) की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी और अक्षर पटेल (47) के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से भारत ने सात विकेट पर 176 रनो का स्कोर खड़ा किया। लगभग पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहने वाला विराट का बल्ला आज खिताबी मुकाबले में जम कर दहाड़ा। विराट ने मार्को जानसन के पहले ओवर में तीन चौके लगाकर अपने इरादों का इजहार किया। भारत ने पहले ओवर में 15 रन जुटाये,उस समय लग रहा था कि इस पिच पर 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा हो सकेगा मगर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुये पहले पावर प्ले में ही भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट रोहित शर्मा (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) का विकेट झटक कर नीली जर्सी वाली टीम को बैकफुुट पर धकेल दिया और मैदान पर सन्नाटा छा गया।

रोहित, पंत व सूर्यकुमार नहीं चले

रोहित और ऋषभ के विकेट केशव महाराज ने निकाले जबकि सूर्य कुमार कैसिगो रबाडा की गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्कैवयर लेग पर धरे गये। इस कठिन समय पर विराट का साथ देने आये अक्षर ने संयमित बल्लेबाजी करते हुये भारत के स्कोरबोर्ड को चलाया और दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये अहम 72 रन जोड़े। विस्फोट के साथ पारी की शुरुआत करने वाले विराट ने सूझबूझ का परिचय देते हुये बाउंड्री की बजाय विकेट के बीच दौड़ लगाने को प्राथमिकता दी जबकि आखिरी के ओवर में उन्होने गियर बदलते हुये अपने चिरपरिचित अंदाज में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। वह पारी के 19वें ओवर में मार्को यानसन का शिकार बने जब मिडिल और लेग में बैक आफ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में गेंद का बल्ले से संपर्क ठीक से नहीं हो सका और रबाडा ने दौड़ कर उनका कैच लपक लिया। उन्होने 59 गेंद खेल कर छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि चौथे विकेट के रुप में रन आउट होने से पहले अक्षर ने 31 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े।

शिवम दूबे ने 27 रन बनाये

आखिरी के ओवर में शिवम दुबे (27) रन गति बढाने के प्रयास में अनरिख़ नॉर्खिये काे अपना विकेट थमा बैठे। रविंद्र जडेजा (2) भी नार्खिये का शिकार बने। पांड्या पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स (4) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मारक्रम (4) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 58 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने नौवें ओवर में स्टब्स 21 गेंदों में (31) को आउट कर तोड़ा। हाइनरिक क्लासन बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने डिकॉक के साथ मोर्चा संभाला। 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने डिकॉक 31 गेंदों में 39 रन को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हाइनरिक क्लासन रुके नहीं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 52 रन जोड़ कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासन को आउट कर मैच का रूख पलट दिया। इसके बाद बाद मार्को यानसन (2) बुमराह का शिकार बने।

अफगानिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका से जीती ODI Series

0

वर्ष 2024 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम दिन पर दिन एक नया इतिहास गढ़ती जा रही है। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची और अब एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उसने दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है।

दूसरे मुकाबले को 177 रनों से जीतने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की यह वनडे में आईसीसी की चौथी फुल मेंबर्स टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।

इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। शारजाह के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम के लिए जीत के हीरो बल्ले से जहां रहमानुल्लाह गुरबाज रहे तो वहीं गेंद से राशिद खान का कमाले देखने को मिला।

रनों के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत

शारजाह के मैदान पर खेले गए इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। इसमें रहमानुल्लहा गुरबाज के बल्ले से जहां 105 रनों की पारी खेली।

ओमरजई ने नाबाद 86 जबकि रहमत शाह ने 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 34.2 ओवर्स में 134 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें 177 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान की ये उनकी वनडे इतिहास में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।

रनों के अंतर से अफगानिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत

177 रन – बनाम साउथ अफ्रीका ( शारजाह, साल 2024)
154 रन – बनाम जिम्बाब्वे (शारजाह, साल 2018)
146 रन – बनाम जिम्बाब्वे (शारजाह, साल 2018)
142 रन – बनाम बांग्लादेश (चट्टोग्राम, साल 2023)
138 रन – बनाम आयरलैंड (शारजाह, साल 2017)

साउथ अफ्रीका की वनडे में रनों के अंतर से 5वीं सबसे बड़ी हार

साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से अब तक इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उनके बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया है। टीम दोनों ही मैचों में पूरे 50 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे वनडे में मिली 177 रनों से हार अफ्रीकी टीम की वनडे में उनकी रनों के अंतर से अब तक की 5वीं सबसे बड़ी हार भी बन गई है।

बिहार सब जूनियर मेंस Hockey टीम घोषित

0
Moinul haq cup football
Bihar Football news

पटना, 20 सितंबर। अभय शाह के नेतृत्व में हॉकी बिहार सब जूनियर पुरुष टीम 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए शुक्रवार यानी 20 सितंबर को चंडीगढ़ रवाना हुई।

बिहार की सब जूनियर पुरुष टीम के 20 सदस्य टीम 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चंडीगढ़ में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए आज रवाना हुई। हॉकी बिहार के अध्यक्ष सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। विदा करने से पहले सभी खिलाड़ियों को मन से खेलने और अनुशासन में रहने की हिदायत और शुभकामनाएँ दी।

पुरुष टीम :- गोलकीपर- विवेक विश्वकर्मा, आशीर्वाद आनंद , डिफ़ेंडर – ओबैदुर रहमान, मोहम्मद आतिफ़ अली, सूरज कुमार, अभय शाह (कैप्टन), मिडफ़ील्डर- शिवम कुमार, रवीश कुमार, सत्यम कुमार पांडेय, अमीरचंद कुमार, अमृतांशु पांडेय, शोभित राज तिवारी , फॉरवर्ड- निखिल नवीन कुमार, अंकित कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार पांडेय, ओम नारायण कुमार, आशीष रंजन। कोच – नीतीश कुमार, मैनेजर- शिवेष कुमार ।

भागलपुर में राज्य स्तरीय SGFI अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

0

भागलपुर,20 सितंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के सहयोग से यहां आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार यानी 20 सितंबर, 2024 से आरंभ हुआ।

उद्घाटन के अवसर पर कई गणमान्य थे मौजूद

इस मौके पर उपस्थित राज्य के श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह , क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल, विधायक पवन यादव और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

बिहार में अब खेल जन आंदोलन

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने खिलाड़ियों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अब खेल एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत खिलाड़ियों को अब सरकारी नौकरी दी जा रही है। इस योजना के प्रति खिलाड़ियों का रुझान काफी बढ़ा है।

प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार दृढ़संकल्पित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और राज्य सरकार उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय सांसद अजय मंडल ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को पूरी मदद कर रही है और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं।

डीएम ने किया अतिथियों का स्वागत

विधायक पवन यादव ने कहा कि भागलपुर की धरती पर खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और आज सरकारी सहायता के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं। इसके पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भागलपुर के मेजबानी में हो रहे इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए मिलेगा और वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाबत राष्ट्रीय टीम में भी शामिल होंगे।

यह रहा मैचों का परिणाम

इधर प्रथम सत्र में खेले गए एक मैच पश्चिमी चंपारण बनाम गया के बीच खेला गया। जिसमें पश्चिमी चंपारण ने गया को 7-0 से हराया। पश्चिमी चंपारण की ओर से जर्सी नंबर 7 वाजिद आलम ने 4 गोल किये, एक गोल जर्सी नंबर 8 मनजीत उराव ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 10 विजय यादव ने किया तथा एक गोल जर्सी नंबर 5 सूरज कुमार ने किया। जबकि बिहार एकलव्य बनाम खगड़िया के बीच खेले गए दूसरे मैच में बिहार एकलव्य ने खगड़िया को 2-0 गोल से हराया। बिहार एकलव्य की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 6 औरंगज़ेब ने किया और दूसरा गोल जर्सी नंबर 14 राजकिशोर ने किया। सारण और जमुई के बीच मैच गोल बिना बराबरी पर छूटा।

आगामी 26 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में लीग के मैच संचालित किए जाएंगे। जबकि आगामी 27 सितंबर से क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे,जो नॉकआउट होंगे।

DULEEP TROPHY : अभिमन्यु ईश्वरन ने अपना 25वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया

0

अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में लगातार शतक लगाए हैं। पहले राउंड 2 में इंडिया सी के खिलाफ खेलते हुए इंडिया बी के लिए नाबाद 157 रन की पारी खेली थी और फिर अनंतपुर में चल इंडिया डी के खिलाफ खेले जा रहे राउंड 3 के मुकाबले में 116 रन बनाये।

इंडिया डी के 349/10 के स्कोर के बाद इंडिया बी ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 210/6 का स्कोर बनाया।

इंडिया बी के कप्तान की सधी हुई पारी

ईश्वरन ने इंडिया सी के खिलाफ़ वहीं से खेलना जारी रखा, जहाँ से उन्होंने छोड़ा था। इंडिया बी के कप्तान ने एक छोर से अपना किला संभाला, जबकि उनकी टीम लगातार विकेट खोती रही और 100/5 पर सिमट गई।

इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। आदित्य ठाकरे ने स्टार ओपनर को आउट किया, जिन्होंने 170 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए (चौके-13, छक्के- 1)।

2024 दलीप ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

ईश्वरन ने 97 मैचों (165 पारियों) में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,296 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना 25वां फर्स्ट क्लास शतक लगाया और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका औसत सराहनीय 48 से ज़्यादा है। दलीप ट्रॉफी 2024 में ईश्वरन ने 96.66 की औसत से चार पारियों में 290 रन बनाए हैं। वे 250 से ज़्यादा रन ( दो शतक 100) बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।

ईश्वरन को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए

बंगाल के इस स्टार बल्लेबाज ने बड़ी पारी खेल कर टीम इंडिया में अपनी दस्तक दी है। वह पहले टीम इंडिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ईश्वरन एक विकल्प हो सकते हैं।

कोहली द्वारा LBW OUT होने के बाद डीआरएस न लेने पर रोहित हैरान

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली द्वारा आउट घोषित किए जाने के बाद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

यह घटना चेन्नई के चेपक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान हुई। 20वें ओवर में, मेहदी हसन की गेंद पर अंपायर रॉड टकर ने एलबीडब्लू आउट का फैसला सुनाया। भारत के लिए तीनों रिव्यू बचे होने के बावजूद कोहली ने रिव्यू न लेने का फैसला किया।

कोहली के आउट होने से भ्रम की स्थिति

कोहली के आउट होने को लेकर भ्रम की स्थिति रीप्ले से और बढ़ गई, जिसमें दिखाया गया कि गेंद को खेलते समय अंदर की तरफ काफी तेज किनारा लगा था।
इस खुलासे ने कई लोगों को चौंका दिया, जिसमें कप्तान शर्मा भी शामिल थे, जिन्होंने ड्रेसिंग रूम से यह सब देखते हुए, रीप्ले देखने के बाद कहा, “बल्लेबाज़ी थी यार”। स्क्वेयर लेग पर तैनात अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने भी बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद शर्मीली मुस्कान के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।

कोहली का प्रदर्शन और उनके आउट होने के बाद भारत की स्थिति

कोहली ने 37 गेंदों पर 17 रन बनाए और अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान दो चौके लगाए। कोहली के आउट होने के बाद, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और स्टंप्स तक भारत का स्कोर 81/3 पर पहुंचा दिया।
दूसरे दिन के अंत तक, भारत ने 300 से अधिक रनों की पर्याप्त बढ़त हासिल कर ली थी। विशेष रूप से, कोहली को भारत की पहली पारी के दौरान हसन महमूद ने छह गेंदों पर छह रन पर आउट कर दिया था।

प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएँ और मैच विश्लेषण

कोहली के आउट होने से प्रशंसकों में आक्रोश की लहर दौड़ गई, जिनमें से कुछ ने गिल को कोहली को DRS का उपयोग करने के लिए राजी नहीं करने के लिए दोषी ठहराया। दोनों ने डीआरएस टाइमर के अंतिम क्षणों तक विचार-विमर्श किया और फिर अपने रिव्यू में से एक को बचाने का फैसला किया।

दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 308 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत को उम्मीद होगी कि गिल और पंत उपयोगी रन बनाएंगे और तीसरे दिन बढ़त को और मजबूत करेंगे।

परफॉरमेंस

कोहली को वर्ष 2021 से स्पिनरों ने 21 बार आउट किया है। कोहली ने वर्ष 2021 से घर पर 32.05 की औसत से 609 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, उनके नाम 34.51 की औसत से 1,553 रन हैं। उन्होंने 46 पारियों में दो शतक और सात अर्शधतक लगाए हैं। उल्लेखनीय रूप से, कोहली का 2021 से स्पिन के खिलाफ औसत 31.66 है, उन्होंने 31 पारियों में 665 रन बनाए हैं। वह 21 बार आउट हुए हैं/
इस बीच, मेहदी ने टेस्ट मैचों में छह पारियों में कोहली को दो बार आउट किया है, जिसमें बल्लेबाज स्पिनर के खिलाफ केवल 68 रन ही बना सके हैं।

परबत्ती पैंथर टीम ने जीती BHAGALPUR CHAMPIONS TROPHY

0

भागलपुर, 20 सितंबर। भागलपुर यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय टीएबी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित भागलपुर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन का खिताब परबत्ती पैंथर ने जीता। फाइनल में परबती पैंथर ने कर्णगढ किंग्स को 9 रन से पराजित किया।

परबत्ती ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला

टॉस परबती ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। परबत्ती पैंथर ने 16 ओवर में 95 रन बनाये। विशाल ने 29, आकाश ने 21 और संतोष ने 20 रन बनाये। गेंदबाजी में कर्णगढ किंग्स की ओर से बिहारी ने 3, राहुल ने 2 ओर साकेत ने 2 विकेट चटकाये।

कर्णगढ़ किंग्स की टीम 9 रन से रह गई पीछे

96 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्णगढ़ किंग्स ने 9 विकेट खोकर 16 ओवर मे 86 ही रन बनाये। कर्णगढ किंग्स की ओर वीरू सिंह ने 35, सचिन भारद्वाज ने 17, दिव्यांशु ने 10 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परबती पैंथर के विशाल को दिया गया।

राकेश कुमार उर्फ काजू टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ

मैन ऑफ द टूर्नामेंट के तिलकामांझी टाइटंस के राकेश कुमार ऊर्फ काजू रहे। बेस्ट फील्डर रितेश रहे जबकि बेस्ट बैटर का अवार्ड कर्णगढ़ किंग्स के गोलू ने जीता।

इन्होंने किया पुरस्कृत

डॉ आलोक यादव, जैन हसन, उपमेयर सल्लाउद्दीन हसन, प्रशांत विक्रम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
मैच के दौरान जे पी उजाला ,भागलपुर यूथ एसोसिएशन सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरदीप साह, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, शिशुपाल भारती,कमर आलम,अमरेंद्र झा ,गौरव,सौरभ ,रिशु आदि थे। कमेंटेटर मे शंकर सुमन,अम्पायरिग में मनोज गुप्ता ओर अभय कुमार थे,स्कोरर मे अंकित थे।

BIHAR SGFI GIRLS ATHLETICS में कामिनी,गुल्ली,सौम्या,बिंदिया व यास्मीन को दोहरा स्वर्ण

0

पटना, 20 सितंबर। बिहार राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरे दिन की मेडल टैली में पटना जिला का दबदबा कायम है। पटना ने अबतक 21 पदक जीत लिये हैं।

इनका रहा डबल धमाका

पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-19 वर्ग में गया की कामिनी कुमारी (800 मीटर एवं 1500 मीटर), बालिका अंडर-17 वर्ग में सीवान की गुल्ली कुमारी (800 मीटर एवं 1500 मीटर) एवं सिवान की सौम्या राय (शॉटपुट एवं डिस्कस) तथा बालिका अंडर-14 वर्ग में पश्चिम चम्पारण की बिंदिया कुमारी (400 मीटर एवं 600 मीटर) एवं पटना की यास्मीन परवीण (ऊँची कूद एवं लंबी कूद) ने अपने जिला के लिए दोहरा स्वर्ण पदक जीता।

सीवान ने लगाई छलांग

पटना की टीम 7 स्वर्ण, 8 रजत एवं 6 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर कायम रही। वहीं सीवान जिला की टीम शुक्रवार को 2 स्वर्ण पदक जीतकर कुल 7 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। गया जिला की टीम 5 स्वर्ण, 2 रजत एवं 5 कांस्य तथा पश्चिम चम्पारण 5 स्वर्ण, 2 रजत एवं 4 कांस्य पदकों के साथ क्रमशः पदक तालिका में तीसरे व चौथे स्थान पर कायम है।

डीएसओ पटना ने किया पुरस्कृत

शुक्रवार को संपन्न हुए विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

शुक्रवार को संपन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-

बालिका अंडर-14
डिस्कस थ्रो
1.गुड्डी कुमारी, गोपालगंज।
2.निकिता कुमारी, जमुई।
3.कविता कुमारी, पश्चिम चम्पारण।

बालिका अंडर-17
डिस्कस थ्रो
1.सौम्या राय, सिवान।
2.सृष्टि कुमारी, पटना।
3.अंजुमन निशा, एकलव्य।

जैवलिन थ्रो
1.दीक्षा श्रीवास्तव, पूर्वी चम्पारण।
2.रूनिया कुमारी, एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र।
3.बबली कुमारी, दरभंगा।

हैमर थ्रो
1.नैना कुमारी, किशनगंज।
2.आकृति, मुजफ्फरपुर।
3.राधा रानी, मुजफ्फरपुर।

ऊँची कूद
1.रीना कुमारी, सिवान।
2.द्रोया, मुजफ्फरपुर।
3.रानी कुमारी, पश्चिम चम्पारण।
बालिका अंडर-19
हैमर थ्रो
1.नेहा कुमारी, मुजफ्फरपुर।
2.प्रीति कुमारी, वैशाली।
3.प्रिया कुमारी, गया।

जैवलिन थ्रो
1.अपराजिता श्रीवास्तव, पटना।
2.मोना कुमारी, पटना।
3.कुमारी अदिती, सहरसा।

बिहार SOFTBALL CRICKET टीम का सेलेक्शन ट्रायल 22 सितंबर को आरा में

0

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के बैनर तले भोजपुर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाली 10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल महिला एवं पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन 22 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 9 बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, आरा में होगा।

फेडरेशन कप का आयोजन आरा में ही

इस प्रतियोगिता में बिहार की महिला और पुरुष टीम 27 से 30 सितंबर 2024 तक आरा में होने वाले 10वीं फेडरेशन कप में हिस्सा लेंगी। चयन प्रक्रिया में योग्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और इस अवसर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन किया जाएगा।

इनसे करें संपर्क

बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के सचिव विजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भागीदारी से खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागियों को तैयारी के लिए अच्छे से जुट जाने की सलाह दी गई है। इस ट्रायल के लिए आप सचिव विजय कुमार से इस नंबर 7903472162 पर संपर्क कर सकते हैं।

BIHAR JUNIOR GIRLS HOCKEY : पटना, बक्सर, सीवान और पूर्णिया सेमीफाइनल में

0

सहरसा, 20 सितंबर। हॉकी सहरसा द्वारा एम एल टी कॉलेज,सहरसा के ग्राउंड में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार जूनियर बालिका राज्स्तरीय चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल में बक्सर, पूर्णिया, पटना और सीवान की टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को 21 सितंबर, 2024 को पहला सेमीफाइनल बक्सर और पूर्णिया और दूसरा सेमीफाइनल पटना और सीवान के बीच खेला जाएगा।

पूर्णिया ने खगड़िया को हराया

आज का पहला क्वार्टर फाइनल मैच खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने खगड़िया को 5-0 से पराजित किया। पूर्णिया की तरफ से पहला गोल 22वें मिनट में राघनी कुमारी ने किया। 27वें मिनट में राघनी ने,34वें मिनट में राजीना मरांडी, 42वें मिनट में राघनी और 57वें मिनट में फैंसी खातून ने गोल किया। इस मुकाबले को पूर्णिया ने 5-0 से जीत लिया।

बक्सर ने अरवल को दी मात

आज का दूसरा क्वार्टर मैच अरवल और बक्सर के बीच खेला गया जिसमें बक्सर की तरफ से स्नेहा राज के गोल की मदद से अरवल को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पटना ने भोजपुर को हराया

आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना और भोजपुर के बीच खेला गया जिसमें पटना ने भोजपुर को 4-0 से हराया। पटना की तरफ से पहला गोल 13वें मिनट में खुशी कुमारी, 38वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से, रिशु कुमारी ने 41वें मिनट में, रतन प्रिया 52वें मिनट में आकांक्षा कुमारी ने गोल दागा। पटना ने इस मुकाबले को 4-0 से जीत लिया।

सीवान ने दी सहरसा को मात

आज का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सहरसा और सीवान के बीच खेला गया जिसमें सीवान ने मेजबान सहरसा को 5-0 से हराया। सीवान की तरफ से दूसरे मिनट में श्रुति कुमारी, 8वें मिनट में पलक कुमारी, 23वें मिनट में नाजिया खातून, 38वें मिनट में खुशी कुमारी, 52वें मिनट में नाजिया खातून ने गोल किया।

BIHAR SGFI GAMES : दरभंगा में स्टेट लॉन टेनिस का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

0

खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बैनर तले जिला प्रशासन,दरभंगा की मेजबानी में शुक्रवार को लॉन टेनिस का ओपन चयन प्रतियोगिता किया गया। बिहार के सभी 38 जिले से प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता पोलो फील्ड के लॉन टेनिस कोर्ट पे किया गया।

रांची में होगी इसकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक चली। सभी आयु वर्ग अंडर-14/17/19 से पांच बालक पांच बालिका का चयन किया गया है। जो नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिसंबर माह में रांची जाएंगे। इसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने दी।

दरभंगा के टेनिस कोर्ट की सबों ने की प्रशंसा

चयनकर्ता के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कुल चार तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनके द्वारा बेहतर प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता जिला खेल पदाधिकारी परिमल की देख-रेख में किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों और उनके अभिभावक ने लॉन टेनिस कोर्ट की प्रशंसा की। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा की गई व्यवस्था की भी तारीफ की। लॉन टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लॉन टेनिस कोर्ट बनने के बाद पहली बार कराया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है-

बालक अंडर-14 : अथर्व,अरुदीप ,अविनाश राय। बालिका अंडर-14 : आसिफा, भार्गव, शिवांगी, तनिष्का। बालक अंडर-17 : अभिषेक, अमन, प्रज्ञान, अनिमेष। बालिका अंडर-17 : परी, स्वस्ति, सुहाना, सोनम। बालक अंडर-19 : वैभव, हेमंत, समीर लक्ष्य। बालिका अंडर-19 : गौरी, अदिति, मीनल।

Verified by MonsterInsights