स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल क्रिकेट स्कूल को 51 रनो से हराकर गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल ने खिताब अपने नाम किया उससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल की टीम ने 20 ओवर में ताबड़तोड़ 219 रन जोड़ डाले l जवाब में उतरी रॉयल क्रिकेट स्कूल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी और इस प्रकार गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल की टीम ने इस पूरे मैच को 51 रनों से जीत लिया l
संक्षिप्त स्कोर:-
गोल्डन वैली सेंट्रल स्कूल- आदित्य शिवम 40, ए एस रवि 68, अनिकेत राज 25, दीपक 1/34, अशोक 1/34, करण यादव 1/13
रॉयल क्रिकेट स्कूल:- 168-8 20 ओवर में ऋषभ रंजन 52, हर्ष राज 37, विराट पांडे 29, उत्तम कुमार 4/42, उज्जवल 2/35, पंकज यादव 1/15
विजेता टीम के उत्तम कुमार को मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री शिवचंद्र राम द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तथा कॉमेंटेटर सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू जी द्वारा मैन ऑफ द सीरीज को चांदी की मूर्ति भेंट की गईl इस अवसर पर विधायक रणविजय साहू, डॉ गीता कुमारी , प्रिंसिपल डीएवी बीएसईबी ए०सी० झा पूर्व खिलाड़ी राजेश राणा, अमिताभ पाली, अरविंद झा, अजय मिश्रा तथा वर्तमान सीनियर खिलाडी कुमार राजनिश, मनीष कुमार जैसे कई दिग्गज मौजूद थे।


