मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में गायत्री क्रिकेट क्लब ने बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी को 135 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
गायत्री क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 229 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें विशाल ने 70 रन, मुकेश ने 43 रन, प्रशांत ने 20 रन एवं श्रीधर ने 13 रनों का योगदान दिया। बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आदिल ने दो, सरवर ने 2 विकेट एवं सूप्रेम,रूपक, आशुतोष ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने 18.3 ओवर में 94 रन ही बना सकी। रूपक ने 20 रन, सुप्रेम ने 16 रन एवं आशुतोष ने 12 रन का योगदान दिया।
गायत्री क्रिकेट क्रिकेट क्लब की तरफ से रंजन ने 5, शिवम ने 4 विकेट एवं विशाल ने एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच रंजन को दिया गया। आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल सचिन कुमार एवं रवि कुमार थे।



